Hindi

सिलेबस वाइज करें प्लानिंग

अब कुछ ही दिन का वक्त बचा है तो समय और सिलेबस को ध्यान में रखकर प्लानिंग करें। सभी सब्जेक्ट्स की तैयारी पर समय दें। तय करें किसे कितना वक्त देना है।

Hindi

सुबह उठें, टाइम टेबल बनाएं

रोजाना सुबह उठकर उस दिन का टाइम टेबल बनाकर उसी के अनुसार पढ़ाई करें। तय करें कि आज क्या पढ़ना है, उसे खत्म करके ही रात में सोने जाएं।

Image credits: Getty
Hindi

वीक सेक्शन को एक्स्ट्रा समय दें

अपना वीक सेक्शन पहचानकर उसे टाइम टेबल में एक्स्ट्रा समय दें। यह भी तय करें कि इसे कितने दिन में और कितने समय में पूरा कर लेना है।

Image credits: Getty
Hindi

प्रैक्टिस टेस्ट रोज दें

हर दिन प्रैक्टिस सेट सॉल्व करें। इससे पेपर का आइडिया लगेगा और समय में आपकी प्रैक्टिस हो जाएगी। इससे कमजोर और स्ट्रॉन्ग टॉपिक का पता भी चल जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

एग्जाम हॉल जैसा माहौल बनाएं

जब भी प्रैक्टिस टेस्ट दें तो माहौल बिल्कुल एग्जाम हॉल जैसा बनाएं। एग्जाम के समय में ही पेपर को सॉल्व करें और किसी तरह का टालमटोल न करें।

Image credits: Getty
Hindi

नोट्स, स्टडी मैटेरियल पर फोकस

बोर्ड के पेपर देने के लिए आपने जो भी तैयारी की थी, उसके नोट्स और स्टडी मैटेरियल को एक बार जरूर देखें। इसका फायदा CUET एग्जाम में मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

टीचर या सीनियर की हेल्प लें

अगर किसी सब्जेक्ट या टॉपिक पर आप बार-बार प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं तो टीचर, सीनियर या एक्सपर्ट से मिलकर अपना डाउट क्लियर करें। इसका फायदा मिलेगा।

Image credits: Getty
Hindi

कॉपी नहीं खुद की तैयारी करें

कम समय में पेपर को सॉल्व करते समय किसी के तैयारी के तरीकों को कॉपी न करें। अपनी स्पीड और एक्युरेसी के अनुसार ही तैयारी को फाइनल टच दें।

Image credits: Getty
Hindi

नया बिल्कुल न पढ़ें

अगर अब तक किसी टॉपिक को नहीं पढ़ा है तो उसे भूलकर भी शुरू न करें। कम समय में कुछ भी नया पढ़ने या तैयार करने में समय की बर्बादी होगी।

Image credits: Getty
Hindi

फॉर्मूला, रूल्स को याद करें

इस एग्जाम में फॉर्मूला, रूल्स या अगर कोई याद करने वाला टॉपिक बार-बार भूल रहे हैं तो उसकी चिट बनाकर कमरे में चिपकाएं और नजर डालते रहें।

Image Credits: Getty