Hindi

सादगी की मिसाल हैं नीदरलैंड की राजकुमारी

नीदरलैंड के महाराजा विलियम की बड़ी बेटी राजकुमारी अमालिया काफी सादगी वाली लाइफ जीती हैं। 19 साल की प्रिंसेस अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।

Hindi

नॉर्मल स्टूडेंट की तरह कॉलेज जाना चाहती हैं अमालिया

डच प्रिंसेस अमालिया की उम्र जब 18 साल हुईं, तब उन्होंने एक नॉर्मल स्टूडेंट की तरह कॉलेज जाने की इच्छा जताई। इसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपए भी ठुकरा दिए।

Image credits: Getty
Hindi

कॉलेज जाने के लिए ठुकराए 15 करोड़

अमालिया हर स्टूडेंट की तरह कॉलेज जाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने 1.9 मिलियन डॉलर यानी 15,54,38,050 रुपए सालाना भत्ता लेने से मना कर दिया था।

Image credits: Getty
Hindi

राजकुमारी ने पीएम को लिखी चिट्ठी

अमालिया ने पीएम को चिट्ठी लिखी और कहा कि वे इतना बड़ा भत्ता नहीं लेना चाहती। यह रकम काफी बड़ी है। आम स्टूडेंट के लिए इतनी राशि जुटा पाना काफी कठिन है।

Image credits: Getty
Hindi

एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं अमालिया

अमालिया ने जब भत्ता लेने से इनकार किया, तब वे एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं। उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई सालाना भत्ते से नहीं बल्कि स्टूडेंट फंड से शुरू की।

Image credits: Getty
Hindi

कभी हॉस्टल में रहती थीं प्रिंसेस अमालिया

'प्रिंसेस ऑफ ऑरेंज' नाम से फेमस कैथरीना-अमलिया एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थीं लेकिन किडनैपिंग की खबरों के बाद नीदरलैंड hauge में रहने लगीं।

Image credits: Getty
Hindi

रानी मैक्सिमा भी सादगी की मिसाल

एक बार अमालिया की मां रानी मैक्सिमा ने कहा था- 'मुझे बुरा लगता है कि मेरी बच्चियां नॉर्मल लाइफ नहीं जी पाती हैं। राजकुमारी काफी समझदार हैं। अमालिया पर गर्व है।'

Image credits: Getty
Hindi

किंग विलेम-अलेक्जेंडर हैं अमालिया के पिता

प्रिंसेस अमालिया के पिता किंग विलेम-अलेक्जेंडर हैं। बेटी की किडनैपिंक की खबरों के बीच उन्होंने कहा था कि इस तरह के हालात काफी मुश्किल वाले रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पिता के बर्थडे पर दिखीं थी प्रिंसेस

प्रिंसेंस अमालिया अभी नीदरलैंड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं। हाल ही में पिता के 55वें जन्मदिन पर उन्हें देखा गया था। तब वे रॉटरडैम के जश्न में नजर आई थीं।

Image Credits: Getty