नीदरलैंड के महाराजा विलियम की बड़ी बेटी राजकुमारी अमालिया काफी सादगी वाली लाइफ जीती हैं। 19 साल की प्रिंसेस अपनी सादगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं।
डच प्रिंसेस अमालिया की उम्र जब 18 साल हुईं, तब उन्होंने एक नॉर्मल स्टूडेंट की तरह कॉलेज जाने की इच्छा जताई। इसके लिए उन्होंने करोड़ो रुपए भी ठुकरा दिए।
अमालिया हर स्टूडेंट की तरह कॉलेज जाना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने 1.9 मिलियन डॉलर यानी 15,54,38,050 रुपए सालाना भत्ता लेने से मना कर दिया था।
अमालिया ने पीएम को चिट्ठी लिखी और कहा कि वे इतना बड़ा भत्ता नहीं लेना चाहती। यह रकम काफी बड़ी है। आम स्टूडेंट के लिए इतनी राशि जुटा पाना काफी कठिन है।
अमालिया ने जब भत्ता लेने से इनकार किया, तब वे एम्सटर्डम यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थीं। उन्होंने कॉलेज की पढ़ाई सालाना भत्ते से नहीं बल्कि स्टूडेंट फंड से शुरू की।
'प्रिंसेस ऑफ ऑरेंज' नाम से फेमस कैथरीना-अमलिया एम्स्टर्डम यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहती थीं लेकिन किडनैपिंग की खबरों के बाद नीदरलैंड hauge में रहने लगीं।
एक बार अमालिया की मां रानी मैक्सिमा ने कहा था- 'मुझे बुरा लगता है कि मेरी बच्चियां नॉर्मल लाइफ नहीं जी पाती हैं। राजकुमारी काफी समझदार हैं। अमालिया पर गर्व है।'
प्रिंसेस अमालिया के पिता किंग विलेम-अलेक्जेंडर हैं। बेटी की किडनैपिंक की खबरों के बीच उन्होंने कहा था कि इस तरह के हालात काफी मुश्किल वाले रहे हैं।
प्रिंसेंस अमालिया अभी नीदरलैंड यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट हैं। हाल ही में पिता के 55वें जन्मदिन पर उन्हें देखा गया था। तब वे रॉटरडैम के जश्न में नजर आई थीं।