आज एशिया के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी का बर्थडे है। 2002 में पिता के निधन के बाद उन्होंने रिलायंस इंडस्ट्रीज की बागडोर अपने हाथ में ली।
बहुत कम लोग ही जानते हैं कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और दुनिया के टॉप बिजनेशमैन में शुमार मुकेश अंबानी को अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी की स्कूलिंग मुंबई के पेडर रोड स्थित हिल ग्रेंज हाईस्कूल से हुई है। बचपन से ही वे काफी होशियार थे।
12th क्लास के बाद मुकेश अंबानी ने इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई (Bachelor of Engineering) की डिग्री ली।
ग्रेजुएशन के बाद मुकेश अंबानी MBA करने कैलिफोर्निया गए और वहां स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी (Stanford University) में एडमिशन लिया था।
साल 1980 में मुकेश अंबानी जब एमबीए कर रहे थे, तभी उनके पिता धीरूभाई अंबानी की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी।
पिता की तबीयत और कॉलेज ड्रॉपआउट के बाद मुकेश अंबानी कैलिफोर्निया से मुंबई वापस लौट आए। कुछ समय बाद बिजनेस में पिता का हाथ बंटाने लगे।
साल 2002 में धीरूभाई अंबानी का निधन हो गया। इसके बाद बिजनेस और फैमिली की जिम्मेदारी मुकेश अंबानी पर आ गई। वहां से उन्होंने बिजनेस को खूब आगे बढ़ाया।
मुकेश अंबानी पिता धीरूभाई अंबानी को अपना रोल मॉडल मानते हैं। कई मौकों पर उन्होंने कहा है कि पिता की फिलॉसिफी का उनकी लाइफ पर गहरा प्रभाव है।