Hindi

घूमने के साथ कमाई

अगर आपको घूमने का शौक है तो आप उन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं, जो घूमने के साथ कमाई का भी मौका देते हैं।

Hindi

ESL Teacher

देश और विदेश दोनों जगहों पर इनकी खूब डिमांड रहती है। ESL टीचर बच्चों को अपनी नेटिव लैंग्वेज सिखाते हैं। बैचलर डिग्री, ESL ट्रेनिंग, लाइसेंस होनी चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

Foreign Service Worker

फॉरेन सर्विस ऑफिसर या स्पेशलिस्ट बनकर आप घूमने के साथ कमाई भी कर सकते हैं। इसमें फॉरेन गवर्नमेंट्स के साथ कई देशों में काम करने का मौका मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

Athletic Recruiter

स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है तो एथलेटिक रिक्रूटर को बतौर करियर ऑप्शन चुन सकते हैं। इनमें नए टैलेंट की तलाश में देश-दुनिया घूमने का मौका मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

AU Pair

अगर आपको कोई विदेशी लैंग्वेज आती है तो आप एयू पेयर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये फॉरेन कंट्रीज में चाइल्ड केयर सर्विसेस उपलब्ध करवाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Flight Attendant

इस जॉब में आपको कई जगह घूमने का मौका मिलता है। करियर के लिहाज से भी यह बेस्ट ऑप्शन में से एक है। पूरे करियर में कई देशों में जाते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Scuba Diving Instructor And Skiing Instructor

स्कूबा ड्राइवर्स उन देशों में घूमने का मौका मिलता है, जहां टैलेंट रहते हैं। स्पोर्ट्स और ट्रैवलिंग शौक वाले इस ऑप्शन को चुन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Cruise Line Worker

क्रूज पर काम करने का सपना है तो आप क्रूज शिप जॉब कर सकते हैं। इसमें काम के साथ फ्री में रहना-खाना सब फ्री रहता है। सैलरी भी पूरी बचती है।

Image credits: Getty

कहानी अफसर बनी ट्रांसजेंडर की, स्कूल में बेइज्जती, कॉलेज में यौन शोषण

बिना कोचिंग मिली सक्सेस, दूसरे अटेम्प्ट में IPS बनी अंशिका वर्मा

माहिरा खान की खूबसूरत स्पीच सुनेगा सऊदी अरब, कर चुकी हैं मोदी की तारीफ

Birthday Special : इतने पढ़े-लिखे हैं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन