अगर आपको घूमने का शौक है तो आप उन करियर ऑप्शन को चुन सकते हैं, जो घूमने के साथ कमाई का भी मौका देते हैं।
देश और विदेश दोनों जगहों पर इनकी खूब डिमांड रहती है। ESL टीचर बच्चों को अपनी नेटिव लैंग्वेज सिखाते हैं। बैचलर डिग्री, ESL ट्रेनिंग, लाइसेंस होनी चाहिए।
फॉरेन सर्विस ऑफिसर या स्पेशलिस्ट बनकर आप घूमने के साथ कमाई भी कर सकते हैं। इसमें फॉरेन गवर्नमेंट्स के साथ कई देशों में काम करने का मौका मिलता है।
स्पोर्ट्स में इंटरेस्ट है तो एथलेटिक रिक्रूटर को बतौर करियर ऑप्शन चुन सकते हैं। इनमें नए टैलेंट की तलाश में देश-दुनिया घूमने का मौका मिलता है।
अगर आपको कोई विदेशी लैंग्वेज आती है तो आप एयू पेयर बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं। ये फॉरेन कंट्रीज में चाइल्ड केयर सर्विसेस उपलब्ध करवाते हैं।
इस जॉब में आपको कई जगह घूमने का मौका मिलता है। करियर के लिहाज से भी यह बेस्ट ऑप्शन में से एक है। पूरे करियर में कई देशों में जाते हैं।
स्कूबा ड्राइवर्स उन देशों में घूमने का मौका मिलता है, जहां टैलेंट रहते हैं। स्पोर्ट्स और ट्रैवलिंग शौक वाले इस ऑप्शन को चुन सकते हैं।
क्रूज पर काम करने का सपना है तो आप क्रूज शिप जॉब कर सकते हैं। इसमें काम के साथ फ्री में रहना-खाना सब फ्री रहता है। सैलरी भी पूरी बचती है।