अंशिका वर्मा उत्तर-प्रदेश के प्रयागराज की रहने वाली हैं। वह यूपी कैडर की IPS ऑफिसर हैं।
IPS अंशिका वर्मा नोएडा के गलगोटिया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी से बीटेक की डिग्री हासिल की है।
अंशिका शुरू से ही पढ़ने-लिखने में तेज थीं। स्कूल में कई बार अवार्ड भी जीते थे। उनके पिता यूपी बिजली विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी हैं।
अंशिका ने प्रयागराज से ही सिविल सर्विसेज की तैयारी की। 2019 में पहली बार उन्होंने यूपीएससी एग्जाम दिया लेकिन सफलता नहीं मिली।
साल 2020 में उन्होंने दूसरी बार यूपीएससी का एग्जाम दिया और इस बार उन्होंने एग्जाम क्रैक कर लिया। उनकी रैंक 136वीं आई थी।
सिविल सर्विसेज एग्जाम की तैयारी के लिए अंशिका वर्मा ने कभी भी कोचिंग जॉइन नहीं की। उन्होंने सेल्फ स्टडी से यूपीएससी क्लीयर किया है।
यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे कैंडिडेट्स को अंशिका सलाह देती हैं कि स्ट्रैटेजी बनाकर तैयारी करनी चाहिए।
अंशिका वर्मा बताती हैं कि हर कैंडिडेट को अपने कमजोर और मजबूत टॉपिक को समझना चाहिए। इससे तैयारी आसान होती है।
पुलिस अधिकारी अंशिका कहती हैं कि यूपीएससी की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस पर फोकस करना चाहिए। इससे काफी हेल्प मिलती है।
अंशिका वर्मा जितनी टैलेंटेड हैं, उतनी ही खूबसूरत भी। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम में उनके 138k फॉलोअर्स हैं।