माहिरा खान हाल ही में हुए नेशनल यूथ पार्लियामेंट की विनर हैं। उनकी गजब की स्पीच से हर कोई इंप्रेस हो गया।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट में माहिरा खान ने खास अंदाज में स्पीच दिया। पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।
यूथ पार्लियामेंट में माहिरा ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया औऱ उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ।
माहिरा के पिता रायपुर में अपना बिजनेस चलाते हैं। वहीं, उनकी मां हाउसवाइफ हैं।
नेशनल यूथ पार्लियामेंट विनर माहिरा खान को सऊदी अरब के एक स्कूल ने स्पीच देने बुलावा भेजा है।
सऊदी में 'शांति निर्माण और सुलह अशरिंग इन ए एरा ऑफ नो वॉर' टॉपिक पर स्पीच देंगी।
माहिरा जब छोटी थीं, तभी से स्टेज शेयर करती थीं। स्कूल में ही नेशनल लेवल कॉम्पिटेशन में पार्टिसिपेट करती थीं।
DPS रायपुर से स्कूलिंग के बाद माहिरा खान ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।
माहिरा खान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स कर रही हैं।
माहिरा खान एक साल पहले 2022 में भी नेशनल यूथ पार्लियामेंट स्पीकर बनकर पहुंची थीं, लेकिन तब स्पीच नहीं दे पाई थीं।
Birthday Special : इतने पढ़े-लिखे हैं सुपरस्टार अल्लू अर्जुन
अजब-गजब जॉब..कहीं पतली कमर चाहिए, कहीं दाढ़ी बैन
जूनियर को दिल दे बैठे IAS अफसर की Love Story
पुतिन से बाइडन तक कितनी सैलरी पाते हैं दुनिया के पावरफुल राष्ट्रप्रमुख