Hindi

कौन हैं माहिरा खान

माहिरा खान हाल ही में हुए नेशनल यूथ पार्लियामेंट की विनर हैं। उनकी गजब की स्पीच से हर कोई इंप्रेस हो गया।

Hindi

माहिरा खान के स्पीच का खास अंदाज

नेशनल यूथ पार्लियामेंट में माहिरा खान ने खास अंदाज में स्पीच दिया। पीएम मोदी की जमकर तारीफ की।

Image credits: Google
Hindi

नेशनल यूथ पार्लियामेंट विनर

यूथ पार्लियामेंट में माहिरा ने छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया औऱ उन्हें तीसरा स्थान हासिल हुआ।

Image credits: Google
Hindi

पिता बिजनेसमैन, मां हाउसवाइफ

माहिरा के पिता रायपुर में अपना बिजनेस चलाते हैं। वहीं, उनकी मां हाउसवाइफ हैं।

Image credits: Google
Hindi

अब सऊदी अरब सुनेगा स्पीच

नेशनल यूथ पार्लियामेंट विनर माहिरा खान को सऊदी अरब के एक स्कूल ने स्पीच देने बुलावा भेजा है।

Image credits: Google
Hindi

सऊदी से शांति का संदेश

सऊदी में 'शांति निर्माण और सुलह अशरिंग इन ए एरा ऑफ नो वॉर' टॉपिक पर स्पीच देंगी।

Image credits: Google
Hindi

छोटी थीं, तभी स्पीच देती थीं

माहिरा जब छोटी थीं, तभी से स्टेज शेयर करती थीं। स्कूल में ही नेशनल लेवल कॉम्पिटेशन में पार्टिसिपेट करती थीं।

Image credits: Google
Hindi

माहिरा खान का एजुकेशन

DPS रायपुर से स्कूलिंग के बाद माहिरा खान ने गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।

Image credits: Google
Hindi

मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स

माहिरा खान जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन में मास्टर्स कर रही हैं।

Image credits: Google
Hindi

NYP में दूसरी बार पार्टिसिपेट

माहिरा खान एक साल पहले 2022 में भी नेशनल यूथ पार्लियामेंट स्पीकर बनकर पहुंची थीं, लेकिन तब स्पीच नहीं दे पाई थीं।

Image Credits: Google