Education

अंबेडकर की जन्म

अंबेडकर का परिवार रत्नागिरी से ताल्लुक रखता था। 14 अप्रैल 1891 में उनका जन्म मध्यप्रदेश के महू में हुआ था। वे महार जाति से आते थे।

Image credits: google

बाबा साहब कहां पढ़ते थे?

भीमराव अंबेडकर की शुरुआती पढ़ाई दापोली और सतारा में हुई थी। 1907 में बंबई के एलफिन्स्टोन स्कूल से 10वीं क्लास पास हुए।

Image credits: Getty

किस कॉलेज से पढ़े अंबेडकर?

बड़ौदा नरेश सयाजी राव गायकवाड की तरफ से फेलोशिप पाकर 1912 में अंबेडकर ने मुबई विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया।

Image credits: Google

बीआर अंबेडकर ने कहां से की पीजी?

बड़ौदा राजपरिवार से दोबारा फैलोशिप पाकर अंबेडकर ने अमेरिका के कोलंबिया से पीजी किया और 'प्राचीन भारत का वाणिज्य' में शोध लिखा।

Image credits: Google

भीमराव को डॉक्टर उपाधि कब मिली?

पढ़ाई पूरी होने के बाद भीमराव ने मुंबई के सिडनेम कॉलेज में बतौर प्रोफेसर नौकरी की। 1923 में लंदन यूनिवर्सिटी ने डॉक्टर की उपाधि दी।

Image credits: Google

अंबेडकर का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

दुनियाभर को युवाओं की प्रेरणा अंबेडकर के पास बीए, एमए, एम.एससी, पीएच.डी, बैरिस्टर, डीएससी आदि कुल 32 डिग्रियां थीं।

Image credits: google

देश के पहले कानून मंत्री अंबेडकर

अंबेडकर ने लेबर पार्टी बनाय था। संविधान समिति के अध्यक्ष भी रहे। देश के पहले कानून मंत्री रहे। हमेशा गरीबों-नीचे तबकों की आवाज उठाते रहे।

Image credits: Google

अंबेडकर चुनाव लड़े, हार गए

बाबा साहब ने पहला आम चुनाव बॉम्बे नॉर्थ सीट से लड़ा लेकिन हार गए। दो बार राज्यसभा सांसद चुने गए। भारत रत्न से सम्मानित हैं।

Image credits: Google