एक्शा केरुंग सिक्किम की रहने वाली हैं। वे एक पुलिस ऑफिसर हैं। मॉडलिंग का उन्हें शौक है तो बाइकिंग और बॉक्सिंग के साथ एक्टिंग भी करती हैं।
एक्शा केरुंग जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी. वह बॉलीवुड की एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म 'लकड़बग्घा' में उन्हें कास्ट किया गया है।
कुछ दिन पहले ही कॉस्मेटिक कंपनी मेबेलिन ने सुपरकॉप एक्शा केरुंग को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। सुहाना खान के साथ उनकी फोटो भी वायरल हुई थी।
सुपरकॉप एक्शा केरुंग की स्कूलिंग होमटाउन सोम्बारिया के लोकल स्कूल से हुई है। आगे की पढ़ाई तडोंग के NSS नर बहादुर भंडारी डिग्री कॉलेज से की है।
एक्शा ने कई नेशनल लेवल के कॉम्पटिशन में सिक्किम का प्रतिनिधित्व किया है। वह काफी डेयरिंग पुलिसवाली हैं। पिता को वो अपना प्रेरणा मानती हैं।
एक्शा केरुंग परिवार में इकलौती कमाने वाली हैं। साल 2019 में उन्होंने सिक्किम पुलिस जॉइन किया था। 14 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उनकी पोस्टिंग हुई।
एक्शा गेरुंग काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग-एक्टिंग का शौक रखती हैं। पुलिस सर्विस में आने के बाद भी उन्होंने अपना पैशन नहीं छोड़ा। विभाग का भी उन्हें साथ मिला।
2018 में एक्शा केरुंग मिस सिक्किम बनी। एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में पार्टिसिपेट कर उन्हें फेम मिली। एक्शा प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं।
एक्शा केरुंग सोशल मीडिया खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी ग्लैमरस फोटोज अक्सर वे शेयर करती रहती हैं।