Hindi

खूबसूरत सुपरकॉप एक्शा केरुंग

एक्शा केरुंग सिक्किम की रहने वाली हैं। वे एक पुलिस ऑफिसर हैं। मॉडलिंग का उन्हें शौक है तो बाइकिंग और बॉक्सिंग के साथ एक्टिंग भी करती हैं।

Hindi

बॉलीवुड में काम कर चुकी हैं एक्शा केरुंग

एक्शा केरुंग जितनी खूबसूरत हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी. वह बॉलीवुड की एक फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म 'लकड़बग्घा' में उन्हें कास्ट किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

कॉस्मेटिक कंपनी की ब्रांड एंबेसेडर

कुछ दिन पहले ही कॉस्मेटिक कंपनी मेबेलिन ने सुपरकॉप एक्शा केरुंग को अपना ब्रांड एंबेसेडर बनाया है। सुहाना खान के साथ उनकी फोटो भी वायरल हुई थी।

Image credits: facebook
Hindi

एक्शा केरुंग की स्कूलिंग

सुपरकॉप एक्शा केरुंग की स्कूलिंग होमटाउन सोम्बारिया के लोकल स्कूल से हुई है। आगे की पढ़ाई तडोंग के NSS नर बहादुर भंडारी डिग्री कॉलेज से की है।

Image credits: facebook
Hindi

डेयरिंग हैं पुलिसवाली हैं एक्शा

एक्शा ने कई नेशनल लेवल के कॉम्पटिशन में सिक्किम का प्रतिनिधित्व किया है। वह काफी डेयरिंग पुलिसवाली हैं। पिता को वो अपना प्रेरणा मानती हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

एक्शा केरुंग की सक्सेस स्टोरी

एक्शा केरुंग परिवार में इकलौती कमाने वाली हैं। साल 2019 में उन्होंने सिक्किम पुलिस जॉइन किया था। 14 महीने की कड़ी ट्रेनिंग के बाद उनकी पोस्टिंग हुई।

Image credits: instagram
Hindi

मॉडलिंग और एक्टिंग का शौक

एक्शा गेरुंग काफी कम उम्र से ही मॉडलिंग-एक्टिंग का शौक रखती हैं। पुलिस सर्विस में आने के बाद भी उन्होंने अपना पैशन नहीं छोड़ा। विभाग का भी उन्हें साथ मिला।

Image credits: instagram
Hindi

मिस सिक्किम को मिली फेम

2018 में एक्शा केरुंग मिस सिक्किम बनी। एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर सीजन 2 में पार्टिसिपेट कर उन्हें फेम मिली। एक्शा प्रोफेशनल बॉक्सर भी हैं।

Image credits: Facebook
Hindi

सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं एक्शा केरुंग

एक्शा केरुंग सोशल मीडिया खूब एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। अपनी ग्लैमरस फोटोज अक्सर वे शेयर करती रहती हैं।

Image credits: Facebook

इस स्ट्रीम से ग्रेजुएट हैं मुकेश अंबानी, बीच में ही छोड़नी पड़ी पढ़ाई

CBSE बोर्ड क्लास 10th 12th का रिजल्ट कब और कहां आएगा? यहां देखें

अंबेडकर की कहानी, तस्वीरों की जुबानी

एक क्लिक में पाएं यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट, ये रही Direct Link