Hindi

IAS सविता प्रधान की लाइफ

दो बच्चों की मां सविता प्रधान का IAS बनना इतना आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने से पहले पढ़ाई-लिखाई से लेकर ससुराल तक में कई संघर्ष करने पड़े।

Hindi

बोर्ड एग्जाम पास करने वाली पहली लड़की

सविता प्रधान एमपी के मंडी गांव के आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। गांव में 10वीं तक पढ़ाई की और बोर्ड एग्जाम पास करने वाली गांव की पहली लड़की बनीं।

Image credits: Facebook
Hindi

पैदल स्कूल जाती थीं सविता प्रधान

सविता को स्कॉलरशिप मिले, इसलिए माता-पिता ने 7KM दूर स्कूल में नाम लिखवाया, वे पैदल जाती थी। किसी तरह बायोलॉजी से इंटरमीडिएट की पढ़ाई पूरी की।

Image credits: Facebook
Hindi

सविता प्रधान की मर्जी के खिलाफ सगाई

16-17 साल में ही सविता प्रधान की मर्जी के खिलाफ परिवार वालों ने सगाई कर दी। शादी-शुदा जिंदगी में कई उतार चढ़ाव आए और उन्हें जुल्म सहने पड़े।

Image credits: Facebook
Hindi

ससुराल में सविता प्रधान पर जुल्म

शादी के बाद ससुराल में उनपर जुल्म होने लगे। कई पाबंदियां लगाई गई। न साथ बैठकर खाना खा सकती थीं और ना ही हंसने-बोलने की इजाजत थी।

Image credits: Facebook
Hindi

अंडरगारमेंट्स में छिपाती थी रोटियां

ससुराल में खाना एक बार खत्म होने के बाद दोबारा बनाने की मनाही थी। इस डर से सविता प्रधान अंडरगार्मेंट में रोटियां छिपा लेती थीं। पति भी उन्हें मारता-पीटता था।

Image credits: Facebook
Hindi

फांसी लगाने जा रही थीं सविता प्रधान

दो बच्चों की मां बनने के बाद भी पति उनकी पिटाई करता था। तंग आकर फांसी लगाने की तैयारी भी कर चुकी थी। सास ने उन्हें ऐसा करते देखा लेकिन बचाया नहीं।

Image credits: Facebook
Hindi

सविता प्रधान का मास्टर्स

सविता प्रधान ने बच्चों के साथ ससुराल छोड़ दिया। पार्लर में काम करके पढ़ाई शुरू की और इंदौर यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में मास्टर्स कंप्लीट किया।

Image credits: Facebook
Hindi

1st अटेम्प्ट में IAS बनीं सविता प्रधान

पीजी के बाद सिविल सर्विस का एग्जाम दिया और पहले ही प्रयास में सफलता पा ली। अभी ग्‍वालियर संभाग की ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर हैं। हर्ष राय गौड़ से दूसरी शादी की हैं।

Image credits: Facebook

खूबसूरत सुपरकॉप की खूबसूरत तस्वीरें, इनका अंदाज जरा हटके है

इस स्ट्रीम से ग्रेजुएट हैं मुकेश अंबानी, बीच में ही छोड़नी पड़ी पढ़ाई

CBSE बोर्ड क्लास 10th 12th का रिजल्ट कब और कहां आएगा? यहां देखें

अंबेडकर की कहानी, तस्वीरों की जुबानी