Hindi

IPS प्रेम सुख डेलू सक्सेस स्टोरी

राजस्थान के रहने वाले पुलिस ऑफिसर प्रेम सुख डेलू काफी टैलेंटेड अफसर हैं। आईपीएस बनने से पहले उन्होंने 6 साल में 12 सरकारी नौकरियां क्लीयर कर ली थी।

Hindi

प्रेम सुख डेलू की फैमिली

आईपीएस प्रेम सुख डेलू का घर बीकानेर में है। उनका पूरा परिवार खेती-किसानी में लगा रहता था। इसी से पूरे परिवार की रोजी-रोटी चलती थी।

Image credits: Facebook
Hindi

ऊंटगाड़ी चलाते थे IPS के पिता

परिवार के आर्थिक हालात बहुत अच्छी नहीं थी। पिता ऊंटगाड़ी चलाया करते थे। घर की गरीबी दूर करने के लिए प्रेम सुख डेलू ने अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखा।

Image credits: Facebook
Hindi

IPS प्रेम सुख डेलू का एजुकेशन

प्रेम सुख डेलू की हाईस्कूल तक की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए बीकानेर के सरकारी डूंगर कॉलेज में एडमिशन लिया।

Image credits: Facebook
Hindi

ग्रेजुएशन बाद पटवारी बने प्रेम सुख

प्रेम सुख डेलू का ग्रेजुएशन 2010 में कंप्लीट हो गया। इसके बाद उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया और पास भी हो गए लेकिन कुछ बड़ा करना चाहते थे।

Image credits: Facebook
Hindi

इतिहास में एमए, गोल्ड मेडलिस्ट

पटवारी बनने के बाद प्रेम सुख डेलू ने इतिहास में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। एमए में गोल्ड मेडलिस्ट भी बने। उन्होंने इतिहास में यूजीसी नेट और JRF भी पास की।

Image credits: Facebook
Hindi

प्रेम सुख डेलू पटवारी से IPS तक सफर

सबसे पहले प्रेम सुख डेलू ने पटवारी की परीक्षा पास की थी। नौकरी करने के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और क्लीयर कर आईपीएस अधिकारी बने।

Image credits: Facebook
Hindi

भाई से प्रेम सुख डेलू को मिला मोटिवेशन

प्रेम सुख डेलू के बड़े भाई राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल पोस्ट पर तैनात हैं। उन्होंने ही छोटे भाई को आईपीएस बनने के लिए मोटिवेट किया और आज वे इस मुकाम पर हैं।

Image Credits: Facebook