राजस्थान के रहने वाले पुलिस ऑफिसर प्रेम सुख डेलू काफी टैलेंटेड अफसर हैं। आईपीएस बनने से पहले उन्होंने 6 साल में 12 सरकारी नौकरियां क्लीयर कर ली थी।
आईपीएस प्रेम सुख डेलू का घर बीकानेर में है। उनका पूरा परिवार खेती-किसानी में लगा रहता था। इसी से पूरे परिवार की रोजी-रोटी चलती थी।
परिवार के आर्थिक हालात बहुत अच्छी नहीं थी। पिता ऊंटगाड़ी चलाया करते थे। घर की गरीबी दूर करने के लिए प्रेम सुख डेलू ने अपना पूरा फोकस पढ़ाई पर रखा।
प्रेम सुख डेलू की हाईस्कूल तक की पढ़ाई गांव के ही सरकारी स्कूल में हुई। आगे की पढ़ाई के लिए बीकानेर के सरकारी डूंगर कॉलेज में एडमिशन लिया।
प्रेम सुख डेलू का ग्रेजुएशन 2010 में कंप्लीट हो गया। इसके बाद उन्होंने पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया और पास भी हो गए लेकिन कुछ बड़ा करना चाहते थे।
पटवारी बनने के बाद प्रेम सुख डेलू ने इतिहास में अपना पोस्ट ग्रेजुएशन कंप्लीट किया। एमए में गोल्ड मेडलिस्ट भी बने। उन्होंने इतिहास में यूजीसी नेट और JRF भी पास की।
सबसे पहले प्रेम सुख डेलू ने पटवारी की परीक्षा पास की थी। नौकरी करने के साथ उन्होंने यूपीएससी की तैयारी की और क्लीयर कर आईपीएस अधिकारी बने।
प्रेम सुख डेलू के बड़े भाई राजस्थान पुलिस में कॉन्स्टेबल पोस्ट पर तैनात हैं। उन्होंने ही छोटे भाई को आईपीएस बनने के लिए मोटिवेट किया और आज वे इस मुकाम पर हैं।