Hindi

रेलवे में 782 पदों पर निकली भर्तियां

युवाओं के लिए रेलवे में जॉब का बढ़िया मौका है। साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे में 782 पदों पर भर्ती निकाली गई हैं. 

Hindi

782 पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका

साउथ ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए कुल 782 पदों पर होगी भर्ती।  

Image credits: freepik.com
Hindi

एप्लीकेशन प्रोसेस 8 जूुन से शुरू

रेलवे की अप्रेंटिसशिप के लिए निकाली गई भर्ती के लिए 8 जून से अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की लास्ट डेट 30 जून है.

Image credits: freepik.com
Hindi

रेलवे में जॉब के लिए यहां करें अप्लाई

रेलवे की 782 पदों पर निकाली गई भर्ती के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट www.apprenticeshipindia.gov.in पर अप्लाई कर सकते हैं.  

Image credits: freepilk.com
Hindi

रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए क्या है क्राइटेरिया

10वीं/12वीं रिलेटेड ट्रेड में NCVT सर्टिफिकेट के साथ कैंडिडेट की उम्र 15 से 24 साल तक होनी चाहिए। 30 जून 2023 की डेट के अकॉर्डिंग ही एज काउंट होगी।

Image credits: freepik.com
Hindi

अप्रेंटिसशिप में स्टाईपेंड भी मिलेगा

रेलवे की ओर से अप्रेंटिसशिप में दसवीं पास फ्रेशर को 6 हजार और 12वीं पास आईटीआई डिग्री धारक को 7 हजार स्टाइपेंड मिलेगा। 

Image credits: freepik.com
Hindi

मेरिट बेस पर होगा सेलेक्शन

रेलवे में अप्रेंटिसशिप के लिए 782 पोस्ट पर मेरिट के बेस पर सेलेक्शन होगा। 10वीं एवं आईटीआई में मिले मार्क्स के बेस पर मेरिट तय होगी।  

Image credits: freepik.com

DMFT में 225 पदों पर होगी भर्तियां, कैंडिडेट जल्द करें अप्लाई

CDAC Recruitment 2023: सीडैक ने 360 पदों पर निकाली बंपर भर्तियां

PNB Recruitment 2023: पंजाब नेशनल बैंक में ढेरों जॉब, यहां करें अप्लाई

CUET UG 2023: आखिरी 15 दिनों में कैसे करें तैयारी, काम आएंगे 10 Tips