Hindi

IAS टीना डाबी ने खूबसूरती और शादी को लेकर बटोरीं सुर्खियां

आईएएस टीना डाबी अपनी खूबसूरती को लेकर काफी चर्चा में रहीं। 2015 बैच की टॉपर टीना डाबी ने अतहर आमिर से शादी की और फिर उन्हें डिवोर्स देकर आईएएस डॉ. प्रदीप गवंडे से शादी की है।

Hindi

IAS अपाला मिश्रा की मुस्कुराहट के सभी फैन

डेंटिस्ट से आईएएस बनीं अपाला मिश्रा ने 2020 में यूपीएससी क्वालिफाई किया। अपनी खूबसूरत मुस्कान के लिए ये काफी चर्चा में रहीं।

Image credits: google
Hindi

IAS सृष्टि देशमुख सादगी और खूबसूरती का कॉम्बिनेशन

आईएएस सृष्टि देशमुख ने 2018 बैच में यूपीएससी क्रैक किया। उन्होंने इंजीनियरिंग भी की हुई है। उनकी सादगी और खूबसूरती के चलते वह सोशल मीडिया में छा गईं। 

Image credits: facebook
Hindi

आईएस स्वाती मीणा: ब्यूटी विद ब्रेन

राजस्थान के अजमेर की स्वाति मीणा ने साल 2007 में यूपीएससी परीक्षा पास की थी। तेज तर्राए एटीट्यूड के साथ उनकी खूबसूरती के लिए भी वह चर्चा में रहीं।

Image credits: facebook
Hindi

IPS मेरिन जोसेफ रहीं सोशल मीडिया क्रश

आईपीएस मेरिन जोसेफ 2012 बैच की आईपीएस अफसर हैं। मेरिन की खूबसूरती और स्माइल ने उन्हें सोशल मीडिया क्ववीन बना दिया।

Image credits: instagram
Hindi

पंजाब की ब्यूटी IPS नवजोत सिमी

पंजाब की डॉ. नवजोत सिमी ने साल 2017 में यूपीएससी क्वालिफाई किया और आईपीएस ऑफिसर बनीं। हालांकि खूबसूरती के मामले में कई बॉलीवुड एक्ट्रेस भी उनके आगे नहीं टिकती।

Image credits: instagram
Hindi

IAS स्मिता सभरवाल की सादगी जरा हटके

22 साल की उम्र में स्वाति सभरवाल ने यूपीएससी सीएसई 2000 क्वालिफाई किया। अपनी सिम्प्लीसिटी और खूबसूरती के कारण वह हमेशा चर्चा में रहीं. 

Image credits: google
Hindi

IPS पूजा यादव बनीं सोशल मीडिया ब्यूटी

हरियाणा की पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं.देश की खूबसूरत आईपीएस ऑफिसर में उनकी गिनती होती है। 

Image credits: instagram
Hindi

खूबसूरती में बहन टीना डाबी से कम नहीं IAS रिया डाबी

रिया डाबी आईएएल टीना डाबी से खूबसूरती में कम नहीं हैं। रिया ने 2020 में यूपीएससी क्वालीफाई किया और आईएएस अफसर बनी। रिया की भी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

Image credits: instagram
Hindi

किसी बॉलुवुड एक्ट्रेस से कम नहीं IAS परी बिश्नोई

फिल्म एक्ट्रेस सी दिखने वाली परी बिश्नोई ने 2019 बैच में यूपीएससी क्वाविफाई किया। फिलहाल वह हरियाणा के पूर्व सीएम चौधरी भजनलाल के पोते भव्य बिश्नोई से सगाई को लेकर चर्चा में हैं।  

Image credits: instagram

NHPC में जूनियर इंजीनियर और हिन्दी ट्रांसलेटर पद पर होंगी भर्तियां

HPSC Recruitment 2023: एचपीएससी ने 49 पदों पर निकाली भर्तियां

UPSSSC Recruitment 2023: एक्सरे टेक्नीशियन के 382 पदों पर होगी भर्ती

Railway Recruitment 2023: रेलवे में 782 पदों पर अप्रेंटिसशिप का मौका