Education

एम्स है नंबर 1 कॉलेज, फीस भी बेहद कम

एम्स दिल्ली देश का टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट है। यहां एमबीबीएस की एमबीबीएस की फीस लगभग 2,000 रुपए से लेकर 50,000 रुपए तक है।

पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ में एडमीशन कैंडिडेट्स का सपना

पीजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन चंडीगढ़ (PGIMER) करीब MBBS की 610 सीटें हैं। यहां जनरल कैंडीडेट की फीस 24,979 और एससी, एसटी और ओबीसी के लिए फीस रुपये है।

Image credits: pgimer official website

सीएमसी वेल्लोर देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में शुमार

तमिलनाडू के क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (CMC) में नीट काउंसलिंग के बेस पर एमबीबीएस में एडमीशन होता है. यहां एक साल की फीस 52,830 रुपए है.

Image credits: cmc vellore website

एनआईएमएचएएनएस मेडिकल कॉलेज की फीस यहां देखें

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज बेंगलुरु (NIMHANS) सरकारी मेडिकल कॉलेज है। यहां एमडी की टोटल फीस 1.8 लाख रुपये है।

Image credits: nimhans website

यूपी के एसजीपीजीआई में देखें एमडी की फीस

संजय गांधी पीजी इंस्टीट्यूट (SGPGI) का नाम देश के टॉप मेडिकल कॉलेजों में आता है। यहां एमडी की तीनों साल की फीस मात्र 1, 05,000 है।

Image credits: sgpgi website

अमृता विश्व विद्यापीठम हाईटेक मेडिकल कॉलेजों में शुमार

अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर प्राइवेट डीम्ड यूनिवर्सिटी है। इनफ्रास्ट्रक्चर और फेसेलिटी यहां टॉप की है लेकिन यहां एमबीबीएस की एक साल की फीस करीब 19 लाख रुपये है।

Image credits: Amrita Vishwa Vidyapeetham website

बीएचयू मेडिकल कॉलेज है सस्ता और बढ़िया

बीएचयू मेडिकल कॉलेज सरकारी संस्थान है और यहां फीस भी ज्यादा नहीं। बीएचयू से एमबीबीएस की कुल फीस 1,34,000 रुपये है.

Image credits: bhu website

जेआईएमपीईआर में यूरोपियन मेडिसिन की पढ़ाई है खास

जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पीजी मेडिकल एजुकेशन रिसर्च (Jipmer) पुडुचेरी सरकारी संस्थान है. यूरोपियन मेडिसिन की पढ़ाई के लिए ये बेस्ट है। MBBS की एक साल की फीस 6,600 रुपए है.

Image credits: Jipmer website

केजीएमयू लखनऊ में ये है फीस स्ट्रक्चर

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ पब्लिक स्टेट यूनिवर्सिटी है। यहां एमबीबीएस की कुल फीस दो लाख 46 हजार है।

Image credits: kgmu website

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज मणिपाल से करें एमबीबीएस

कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल (KMC) देश के टॉप मेडिकल इंस्टीट्यूट में से एक है। यह प्राइवेट कॉलेज है और यहां एमबीबीएस की कुल सीट 43.95 लाख है. 

Image credits: katurba medical college website