Hindi

पद्मासन योग दिमाग को तेज करने में मददगार

पद्मासन योग मांसपेशियों में तनाव को कम करने के साथ मन को शांत करता है। इससे दिमाग तेज होने के साथ माइंड को स्थिर रखता है। 

Hindi

फोकस और एकाग्रता बढ़ाता है सर्वांगासन

सर्वांगासन फोकस और एकाग्रता बढ़ाता है। ये आसन शरीर के सभी सर्किल और अंगों को जोड़ता है। दिमाग को ताकत देने स्वस्थ रखता है। सभी स्टूडेंट्स को ये योगासन करना चाहिए।

Image credits: freepik.com
Hindi

कॉसन्ट्रेशन बढ़ाता है पश्चिमोत्तानासन

नियमित पश्चिमोत्तानासन से कॉसन्ट्रेशन बढ़ता है। स्टूडेंट्स के लिए पढ़ाई के समय कॉन्संट्रेट करना सबसे जरूरी होता है। इस आसन से दिमाग एकाग्र होता हो और पढ़ाई में ध्यान लगता है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

मेमोरी पावर को बढ़ाता है हालासन

हालासन तनाव को कम करता है और दिमाग भी शांत रखता है। यह नर्वस सिस्टम को बेहतर बनाए रखता है जिससे दिमाग का ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और मेमोरी पावर बढ़ती है।   

Image credits: google
Hindi

शरीर की इंटरनल पॉवर बढ़ाता है वीरभद्रासन

वीरभद्रासन शरीर की इंटरनल पावर को बढ़ाता है। कंधों और पीठ की नसों को भी खोलता है। देर तक बैठकर पढ़ाई करने वाले स्टू़डेंट्स के लिए यह योग फायदेमंद है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

दिमाग को स्थिर रखने के लिए जरूरी स्वस्तिकासन

स्वस्तिकासन दिमाग को शांत स्थिर रखने के लिए जरूरी होता है। इस योग में ध्यान लगाने के साथ कॉसंट्रेशन बढ़ता है। स्टूडेंट्स के लिए ये फायदेमंद है।

Image credits: freepi.com
Hindi

बॉडी को बैलेंस करता है उत्कटासन योग

उत्कटासन योग पीठ के निचले हिस्से को मजबूती देता है। बॉडी का बैलेंस बनाए रखता है और आपको अपने टारगेट को पूरा करने के लिए मजबूत बनाता है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

शरीर में नई एनर्जी भरता है प्राणायाम

रोज प्राणायाम करने से रोग से लड़नी की क्षमता बढ़ने के साथ ही शरीर में नई ऊर्जा आती है। इससे दिनभर व्यक्ति स्वस्थ रहता और कार्य में मन लगता है। 

Image credits: freepik.com
Hindi

इंट्यूशन डेवलप करने में मददगार सूर्य नमस्कार

सूर्य नमस्कार सभी योग का विकल्प है। इसे करने से मांस पेशियां में दर्द से राहत मिलने के साथा चिंता और तनाव दूर होता है. इसके साथ ही सूर्य नमस्कार से इंट्यूशन डेवलप होता है।

Image Credits: google