थलापति विजय का जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था।
थलापति विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर एक तमिल फिल्म निर्देशक हैं और उनकी मां शोबा चंद्रशेखर एक पार्श्व गायिका और कर्नाटक गायिका हैं।
थलापति विजय की शुरुआती पढ़ाई कोडंबक्कम में फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई।
स्कूली शिक्षा विरुगमबक्कम में बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।
थलापति विजय लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशंस में डिग्री कर रहे थे तभी एक्टिंग के लिए उन्हें अंतिम वर्ष में कॉलेज ड्रॉप आउट करना पड़ा।
विजय अपना जन्मदिन होटलों में मनाने के बजाय उस दिन सोशल वर्क करना पसंद करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त किताबें मुहैया कराते हैं।
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें डॉ. एमजीआर विश्वविद्यालय द्वारा "डॉक्टर मानद उपाधि" से सम्मानित किया गया।
थलपति विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में एक बाल कलाकार के रूप में "वेट्री" से की थी। तब उनकी उम्र मात्र 10 साल थी।
उन्होंने करीब 65 फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में एक्टिंग की है। भारतीय हस्तियों की कमाई के आधार पर उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में कई बार शामिल किया जा चुका है।