Leo स्टार थलापति विजय ने इस काॅलेज से की है पढ़ाई,डॉक्टरेट की उपाधि भी
Education Oct 19 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
जन्म
थलापति विजय का जन्म 22 जून 1974 को चेन्नई, तमिलनाडु में हुआ था।
Image credits: social media
Hindi
माता-पिता
थलापति विजय के पिता एस ए चंद्रशेखर एक तमिल फिल्म निर्देशक हैं और उनकी मां शोबा चंद्रशेखर एक पार्श्व गायिका और कर्नाटक गायिका हैं।
Image credits: social media
Hindi
शुरुआती स्कूल
थलापति विजय की शुरुआती पढ़ाई कोडंबक्कम में फातिमा मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई।
Image credits: social media
Hindi
स्कूली शिक्षा
स्कूली शिक्षा विरुगमबक्कम में बालालोक मैट्रिकुलेशन हायर सेकेंडरी स्कूल से पूरी की।
Image credits: social media
Hindi
कॉलेज
थलापति विजय लोयोला कॉलेज से विजुअल कम्युनिकेशंस में डिग्री कर रहे थे तभी एक्टिंग के लिए उन्हें अंतिम वर्ष में कॉलेज ड्रॉप आउट करना पड़ा।
Image credits: social media
Hindi
गरीब बच्चों की पढ़ाई में मदद
विजय अपना जन्मदिन होटलों में मनाने के बजाय उस दिन सोशल वर्क करना पसंद करते हैं और आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को मुफ्त किताबें मुहैया कराते हैं।
Image credits: social media
Hindi
डॉक्टर की मानद उपाधि
तमिल फिल्म इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए उन्हें डॉ. एमजीआर विश्वविद्यालय द्वारा "डॉक्टर मानद उपाधि" से सम्मानित किया गया।
Image credits: social media
Hindi
एक्टिंग की शुरुआत
थलपति विजय ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में एक बाल कलाकार के रूप में "वेट्री" से की थी। तब उनकी उम्र मात्र 10 साल थी।
Image credits: social media
Hindi
फोर्ब्स इंडिया लिस्ट में नाम
उन्होंने करीब 65 फिल्मों में मुख्य अभिनेता के रूप में एक्टिंग की है। भारतीय हस्तियों की कमाई के आधार पर उन्हें फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 लिस्ट में कई बार शामिल किया जा चुका है।