Maharashtra SSC HSC Result 2024 date time जानिए कहां, कैसे चेक करें?
Hindi

Maharashtra SSC HSC Result 2024 date time जानिए कहां, कैसे चेक करें?

Maharashtra SSC HSC Result 2024 Date जल्द
Hindi

Maharashtra SSC HSC Result 2024 Date जल्द

एमएसबीएसएचएसई ने अपनी वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर कहा है कि Maharashtra SSC HSC Result 2024 जारी करने की डेट जल्द ही mahahsscboard.in पर प्रकाशित की जाएंगी।

Image credits: Getty
Maharashtra SSC HSC Result 2024 रिजल्ट कब आयेगा?
Hindi

Maharashtra SSC HSC Result 2024 रिजल्ट कब आयेगा?

सूत्रों के अनुसार एसएससी के नतीजे मई के आखिरी हफ्ते में आने की संभावना है और एचएससी के नतीजे महीने के तीसरे हफ्ते में घोषित किए जा सकते हैं।

Image credits: Getty
महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 कहां चेक करें?
Hindi

महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 कहां चेक करें?

घोषित होने पर छात्र महाराष्ट्र 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2024 नीचे दिये गये वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं। mahahsscboard.in

mahresult.nic.in

msbshse.co.in and

hscresult.mkcl.org.

Image credits: Getty
Hindi

29 लाख से अधिक छात्रों को रिजल्ट का इंतजार

इस वर्ष 14 लाख से अधिक छात्र महाराष्ट्र एचएससी परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, जबकि 15 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने कक्षा 10 की परीक्षा दी है।

Image credits: Getty
Hindi

Maharashtra SSC HSC Result 2024 चेक करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल

  • बोर्ड परीक्षा का रोल नंबर
  • माता का प्रथम नाम
Image credits: Getty
Hindi

Maharashtra SSC HSC Result 2024 कैसे चेक करें

सबसे पहले mahresult.nic.in पर जाएं।

आवश्यकतानुसार एसएससी या एचएससी रिजल्ट लिंक खोलें।

अपना रोल नंबर और मां का पहला नाम दर्ज करें।

कक्षा 10 या 12 का रिजल्ट चेक और डाउनलोड करें।

Image credits: Getty

अनंत को डाइटिंग करते देख नहीं माना मां नीता अंबानी का दिल, फिर किया ये

जानिए 5 पावरफुल मां को, जो टैलेंट में भी हैं नंबर 1

मदर्स डे मई के दूसरे सप्ताह में क्यों मनाते हैं, जानिए इतिहास, महत्व

गुजरात बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2024, 82.56% पास, पिछले 10 सालों में बेस्ट