Hindi

गूगल के इस ऑफर के लिए आराध्या त्रिपाठी ने छोड़ दी 32 लाख की नौकरी

Hindi

एमएमएमयूटी से की पढ़ाई

उत्तर प्रदेश के मगहर क्षेत्र के गोठवा गांव की रहने वाली आराध्या त्रिपाठी ने मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी (एमएमएमयूटी), गोरखपुर से पढ़ाई की।

Image credits: social media
Hindi

32 लाख रुपये की नौकरी ठुकराई

उन्होंने स्केलर से 32 लाख रुपये की नौकरी के ऑफर को ठुकरा दिया और Google के 56 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर स्वीकार कर लिया।

Image credits: social media
Hindi

गूगल में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर बनी

तब से उन्होंने न केवल कॉलेज बल्कि पूरे टेक्निकल फील्ड पर अपनी छाप छोड़ी है और Google में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के रूप में अत्यधिक मांग वाला पद हासिल किया है।

Image credits: social media
Hindi

प्रैक्टिकल नॉलेज मददगार रहा

बेहद कंपीटिटिव एनवायरमेंट में लाइव प्रोडक्शन ट्रैफिक को संभालने और प्रोडक्ट को स्केल करने में उनका प्रैक्टिकल नॉलेज मददगार था।

Image credits: social media
Hindi

कई टेक्निकल स्टैक पर मजबूत पकड़

लिंक्डइन पर अपने स्किल के बारे में बताया है जिसमें उनके पास React.JS, React Redux, NextJs, टाइपस्क्रिप्ट,NodeJs, MongoDb, ExpressJS और SCSS जैसे कई टेक्निकल स्टैक पर मजबूत पकड़ है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम में गहरी रुचि

उन्हें डेटा स्ट्रक्चर्स और एल्गोरिदम में गहरी रुचि है और विभिन्न कोडिंग प्लेटफार्मों पर लगभग 1000+ प्रश्न हल किए हैं साथ ही उन पर अच्छी रेटिंग प्राप्त की है।

Image Credits: social media