छात्रा जो 6वीं कक्षा में हो गई थी फेल, पहले प्रयास में बनी IAS
Education Dec 02 2023
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
मिसाल हैं IAS रुक्मणी रियार
आईएएस रुक्मणी रियार उन सभी के लिए एक उदाहरण हैं जिनसे कहा जाता है कि आपके अंदर उतनी प्रतिभा नहीं है।
Image credits: social media
Hindi
छठी कक्षा में फेल हो गई थी
रुक्मणि अपने स्कूली शिक्षा के दिनों में कभी भी टॉपर नहीं रहीं। वह छठी कक्षा में फेल भी हो गई थी। लेकिन 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की और ऑल इंडिया रैंक (एआईआर) 2 हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
सेक्रेड हार्ट स्कूल
रुक्मणी ने अपनी स्कूली यात्रा गुरदासपुर से शुरू की और बाद में डलहौजी के सेक्रेड हार्ट स्कूल में दाखिला ले लिया।
Image credits: social media
Hindi
गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी
12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अमृतसर के गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी से सोशल साइंस की पढ़ाई करने चली गईं।
Image credits: social media
Hindi
सोशल साइंस में मास्टर डिग्री
इसके बाद उन्होंने मुंबई के प्रतिष्ठित टाटा इंस्टीट्यूट से सोशल साइंस में मास्टर डिग्री हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
इंटर्नशिप
मास्टर डिग्री लेने के बाद रुक्मणी ने मैसूर में अशोदा और मुंबई में अन्नपूर्णा महिला मंडल जैसे गैर सरकारी संगठनों के साथ इंटर्नशिप की।
Image credits: social media
Hindi
यूपीएससी परीक्षा में बैठने का फैसला
वहां रहने के दौरान रुक्मणि का जुड़ाव सिविल सेवाओं से हो गया और उन्होंने यूपीएससी परीक्षा में बैठने का फैसला किया।
Image credits: social media
Hindi
पहले प्रयास में AIR 2
रुक्मणी रियार 2011 में अपने पहले प्रयास में यूपीएससी एग्जाम में सफल रहीं और अखिल भारतीय रैंक (एआईआर) 2 हासिल की।
Image credits: social media
Hindi
बिना कोचिंग यूुपीएससी में सफलता
बता दें कि रुक्मणी रियार ने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी कोचिंग का सहारा नहीं लिया। अपने दम पर यूपीएससी एग्जाम क्रैक की।