Hindi

मिलिए भारत की सबसे अमीर महिला से, जो एक दिन भी नहीं गईं कॉलेज

Hindi

देश की 7वीं सबसे अमीर

भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल हैं जो ओपी जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन हैं। स्टील दिग्गज लक्ष्मी निवास मित्तल को पीछे छोड़कर वे देश की 7वीं सबसे अमीर बन गई हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वैश्विक रैंक 82

ब्लूमबर्ग के अनुसार, जिंदल की कुल संपत्ति पिछले 12 महीनों में 4.82 बिलियन डॉलर बढ़ी है। वर्तमान में 18.7 बिलियन डॉलर है, जो पिछले वर्ष से लगभग 35% अधिक है। उनकी वैश्विक रैंक 82 है।

Image credits: Getty
Hindi

असम के तिनसुकिया में बीता बचपन

सावित्री जिंदल का जन्म 20 मार्च 1950 को हुआ था। उनका बचपन असम के तिनसुकिया शहर में बीता था। सावित्री जिंदल के 9 बच्चों की मां हैं।

Image credits: Getty
Hindi

जिंदल ग्रुप का सारा कारोबार संभात रहीं

सावित्री जिंदल की शादी साल 1970 में जिंदल ग्रुप के फाउंडर ओमप्रकाश जिंदल के साथ हुई थी। पति की मृत्यु के बाद से वे सारा कारोबार संभाल रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

संघर्ष से भरा है जीवन

सावित्री जिंदल का जीवन संघर्षों से भरा रहा है। जब वह 55 साल की थीं, तब उनके पति ओम प्रकाश जिंदल का निधन हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हो गया। वे अपनी सादगी के लिए जानी जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कभी कॉलेज नहीं गईं

सावित्री जिंदल कभी भी कॉलेज नहीं गईं लेकिन असम विश्वविद्यालय से उन्होंने अपना डिप्लोमा पूरा किया है। पति की आकस्मिक मृत्यु के बाद उन्होंने पूरा कारोबार बखूबी संभाला।

Image credits: Getty
Hindi

50 फीसदी तक घट गई थी नेटवर्थ

बता दें कि कोरोना काल में साल 2019 और 2020 के दौरान सावित्री जिंदल की नेटवर्थ 50 फीसदी तक घट गई थी। इसके बाद सिर्फ दो साल में ही उनकी संपत्ति तीन गुना से अधिक हो गई।

Image credits: Getty
Hindi

विधानसभा सदस्य भी रहे थे पति

सावित्री जिंदल के पति ओम प्रकाश जिंदल हरियाणा सरकार में मंत्री और हिसार निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा विधानसभा के सदस्य भी रहे थे।

Image credits: Getty

यह महिला 1 अंक से चूक गई थी UPSC इंटरव्यू कॉल, अगले साल बनी टॉपर

गुजरात चुनाव, Netflix Series से चर्चित IAS अभिषेक सिंह ने नौकरी छोड़ी

घरों को पेंट करने वाले इस दिहाड़ी मजदूर ने कोचिंग बिना क्रैक किया NEET

ऑनलाइन पेट्रोल ऑर्डर, जबरदस्त कॉन्सेप्ट से करोड़ों कमा रहे पति-पत्नी