Education

घरों को पेंट करने वाले इस दिहाड़ी मजदूर ने कोचिंग बिना क्रैक किया NEET

Image credits: social media

जून में आये थे नीट 2023 के नतीजे

नीट यूजी 2023 के नतीजे जून में घोषित किए गए। हर बार की तरह इस साल भी उन उम्मीदवारों के धैर्य, दृढ़ संकल्प की कहानियां सामने आईं जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी परीक्षा पास की।

Image credits: social media

पैसे कमाने के लिए पेंटर का काम किया

ऐसे ही सफल उम्मीदवारों में से एक हैं 19 वर्षीय उमेर अहमद गनी जो कश्मीर के पुलवामा जिले के छोटे से गांव जगीगाम के रहने वाले हैं। परिवार को सपोर्ट करने के लिए पेंटर का काम करते थे।

Image credits: social media

नीट यूजी में 700 में से 601 अंक मिले

उमेर अहमद गनी ने 700 में से 601 अंक हासिल करके NEET-UG में सफलता हासिल की। ​​उमर के पिता एक मजदूर के रूप में काम करते थे, जबकि उनकी मां परिवार की जरूरतों का ख्याल रखती थीं।

Image credits: social media

स्कूल भी जाते और काम भी करते

एक दिहाड़ी मजदूर के तौर पर पेंटर का काम करने वाले उमर हर दिन शाम 4 बजे से 12 बजे तक और फिर सुबह 3 बजे से सुबह 8 बजे तक पढ़ाई करते थे। दिन में वह स्कूल भी जाते थे और काम भी करते थे।

Image credits: social media

आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को सपोर्ट किया

उमर का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है। जब वे कक्षा 9 में था तब उनके पिता की उम्र 50 वर्ष से अधिक थी। इसलिए उन्हें दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करना पड़ा ताकि परिवार की मदद कर सकें।

Image credits: social media

ऐसे हुए प्रेरित

10वीं कक्षा में थे जब अपने जिले के एक लड़के के एनईईटी पास करने और डॉक्टर बनने की खबर सुनी। इसने उन्हें नीट की तैयारी के लिए प्रेरित किया।और उन्होंने 11वीं कक्षा में साइंस लिया।

Image credits: social media

सेल्फ स्टडी का सहारा लिया

उमर ने नीट की तैयारी के लिए सेल्फ स्टडी का सहारा लिया। एनसीईआरटी की किताबों का इस्तेमाल किया और पैसों का इंतजाम करने के लिए घरों को रंगा।

Image credits: social media

कड़ी मेहनत जरूरी

उमर ने आर्थिक रूप से वंचित पृष्ठभूमि से आने वाले उम्मीदवारों के लिए कहा कि कड़ी मेहनत करने पर फोकस करना चाहिए। भले ही आपके पास पैसे न हों बहुत सारी अध्ययन सामग्री ऑनलाइन उपलब्ध है।

Image credits: social media

कश्मीर में प्रैक्टिस करने की चाहत

एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करने के बाद उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछे जाने पर उमर ने कहा कि वह केवल अपने कश्मीर में प्रैक्टिस करना चाहते हैं।

Image credits: social media