Hindi

Why Earthquake Occur: भूकंप क्यों आता है?

Hindi

दिल्ली एनसीआर में तेज भूकंप

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इस भूकंप का केंद्र नेपाल में था। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.6 बताई गई। 

Image credits: Getty
Hindi

भूकंप आने का कारण

3 अक्टूबर को दोपहर करीब 2:28 बजे आए तेज झटकों के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए। क्या आप जानते हैं कि आखिर भूकंप क्यों आते हैं? नहीं जानते तो आगे पढ़ें।

Image credits: Getty
Hindi

भूकंप क्यों आता है ?

धरती मुख्य रूप से 4 परतों से बनी होती है- इनर कोर, आउटर कोर, मैनटल और क्रस्ट। क्रस्ट और ऊपरी मैन्टल कोर को लिथोस्फेयर कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

50 किलोमीटर की मोटी परत है टैकटोनिक प्लेट्स

 यह 50 किलोमीटर की मोटी परत होती है जो कई वर्गों में बंटी होती है जिसे टैकटोनिक प्लेट्स कहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स भी हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जब यह प्लेट बहुत ज्यादा हिल जाती हैं, तो पृथ्वी पर भूकंप के झटके महसूस होते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

कैसे मापी जाती है भूकंप की तीव्रता

भूकंप की जांच रिक्टर मैग्नीट्यूड टेस्ट स्केल से की जाती है। रिक्टर स्केल पर भूकंप को 1 से 9 तक के आधार पर मापा जाता है। भूकंप को इसके केंद्र यानी एपीसेंटर से मापा जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सैंकड़ों किलोमीटर तक कंपन

भूकंप के दौरान धरती के भीतर से जो ऊर्जा तरंगें निकलती है, उसकी तीव्रता को इससे मापा जाता है। इन तरंगों से सैंकड़ों किलोमीटर तक कंपन होता है और धरती में दरारें तक पड़ जाती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भूकंप के केंद्र और तीव्रता का क्या है मतलब?

भूकंप का केंद्र उस स्थान को कहते हैं जिसके ठीक नीचे प्लेटों में हलचल से भूगर्भीय ऊर्जा निकलती है। इस स्थान पर भूकंप का कंपन सबसे ज्यादा होता है।

Image credits: Getty
Hindi

रिक्टर स्केल 7 हो तो 40 किमी के दायरे में तेज झटका

कंपन की आवृत्ति जैसे-जैसे दूर होती जाती है, प्रभाव भी कम होता जाता है। रिक्टर स्केल पर 7 या इससे अधिक की तीव्रता वाला भूकंप है तो आसपास के 40 किमी के दायरे में झटका तेज होता है।

Image Credits: Getty