Education

IAS, IPS और IFS ऑफिसर की मंथली सैलरी, फैसिलिटी, जानिए

Image credits: social media

यूपीएससी टॉप रैंकर बनते हैं IAS IPS और IFS ऑफिसर

भारत में IAS IPS और IFS ऑफिसर की नौकरी देश के सबसे प्रतिष्ठित और पावरफुल सरकारी नौकरी में से एक है। यूपीएससी टॉप रैंकर इन पदों के लिए चुने जाते हैं।

Image credits: social media

मंथली सैलरी, भत्ते और सुविधाएं

जॉब नेचर के अनुरूप भारत में IAS IPS और IFS ऑफिसर को मंथली सैलरी, भत्ते और सुविधाएं, सुरक्षा भी दी जाती है।

Image credits: social media

कितनी होती है IAS ऑफिसर की मंथली सैलरी

शुरुआती मंथली सैलरी- 56,100 रुपये

अधिकतम सैलरी- 2,50,000 रुपये

Image credits: social media

कितनी होती है IPS ऑफिसर की मंथली सैलरी

शुरुआती मंथली सैलरी- 56,100 रुपये

अधिकतम सैलरी- 2,25,000 रुपये

Image credits: social media

कितनी होती है IFS ऑफिसर की मंथली सैलरी

शुरुआती मंथली सैलरी- 15,600-39,100 रुपये

अधिकतम सैलरी- 90,000 रुपये

Image credits: social media

सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी, सिक्योरिटी भी

IAS IPS और IFS ऑफिसर की मंथली सैलरी के अलावा रहने के लिए सरकारी आवास, सरकारी गाड़ी, सिक्योरिटी, नौकर-चाकर समेत कई सुविधाएं मिलती हैं।

Image credits: social media