Hindi

ड्राई प्रमोशन क्या है? जानिए नये जॉब ट्रेंड का एम्पलाई पर असर

Hindi

नया जॉब ट्रेंड

पिछले कुछ वर्षों में ग्लोबल जॉब मार्केट में लगातार नये-नये ट्रेंड नोटिस हुए। घर से काम से लेकर शेयरिंग वर्क प्लेस और न जाने क्या-क्या। अब एक नया जॉब ट्रेंड सामने है ड्राई प्रमोशन।

Image credits: Getty
Hindi

क्या है ड्राई प्रमोशन?

ड्राई प्रमोशन का मतलब है कर्मचारियों को बिना सैलरी इंक्रीमेंट जॉब में प्रमोशन देना। ऐसा प्रमोशन जिससे वर्कलोड बढ़ता है, आपकी जिम्मेदारियां बढ़ती हैं, लेकिन आपकी सैलरी नहीं बढ़ती।

Image credits: Getty
Hindi

8 प्रतिशत से 13 प्रतिशत पर पहुंचा यह ट्रेंड

कंपनसेशन कंसल्टेंट पर्ल मेयर की हालिसा रिपोर्ट अनुसार 13% से अधिक एंप्लॉयर ने स्टाफ की सैलरी बढ़ाने के बजाय न्यू जॉब टाइटल दिया। वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार 2018 में यह केवल 8% थी।

Image credits: Getty
Hindi

सैलरी बजट के लिए कम पैसे कर रहे अलॉट

प्रॉफिट कंसल्टेंट फर्म मर्सर ने 900 कंपनियों के सर्वे में पाया गया कि 2023 की तुलना में ज्यादातर एंप्लॉयर प्रमोशन संबंधी बढ़ोतरी के लिए अपने 2024 सैलरी बजट में कम अलॉट कर रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आर्थिक अनिश्चितता ऐसे ट्रेंड का कारण

ड्राई प्रमोशन ट्रेंड ज्यादातर स्टाफ को पसंद नहीं लेकिन आर्थिक अनिश्चितता की अवधि के दौरान ये प्रमोशन प्रचलित हो रहे हैं, क्योंकि कंपनियां कॉस्ट कटिंग पर ध्यान केंद्रित कर रही है।

Image credits: Getty
Hindi

निकाले गये स्टाफ का वर्क लोड मौजूदा स्टाफ पर

ड्राई प्रमोशन का चलन ऐसे समय में आया है जब कुछ नियोक्ता अपने स्टाफ की सैलरी में वृद्धि किए बिना नौकरी से निकाले गए कर्मचारियों की जिम्मेदारियों को मौजूदा स्टाफ पर डाल रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मैनपावर की कमी वाली कंपनियों पर सैलरी इंक्रीमेंट का प्रेशर

वहीं इससे पहले मैनपावर की कमी का सामना करने वाली कंपनियों को अक्सर बचे हुए स्टाफ को बनाए रखने के लिए पर्याप्त सैलरी इंक्रीमेंट ऑफर करने के लिए मजबूर किया जाता था।

Image Credits: Getty