जबरन बाल विवाह का शिकार होते-होते बची थी निर्मला, अब बनी एपी इंटर टॉपर
Education Apr 15 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
कुरनूल की जी निर्मला एपी इंटर परीक्षा टॉपर
आंध्र प्रदेश के कुरनूल की जी निर्मला जिसे एक बार जबरन बाल विवाह से बचाया गया था, राज्य की प्रथम वर्ष की इंटरमीडिएट परीक्षा में टॉपर बन मिसाल कायम किया है।
Image credits: social media
Hindi
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुरनूल की छात्रा
वंचित वर्गों के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित आवासीय बालिका विद्यालय, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कुरनूल की छात्रा जी निर्मला ने परीक्षा में 440 में से 421 अंक हासिल किए।
Image credits: social media
Hindi
प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड ने दी बधाई
जी निर्मला की सफलता पर प्रदेश इंटरमीडिएट बोर्ड, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कुरनूल की जी. निर्मला को बधाई।
Image credits: social media
Hindi
440 में से 421 अंक हासिल किये
एक समय ऐसा भी था जब जी निर्लमा जबरन बाल विवाह का शिकार होते-होते बची थी। इस घटना को झलने के बावजूद, तमाम चुनौतियों पर काबू पाते हुए 440 में से 421 अंक हासिल किए।
Image credits: social media
Hindi
बाल विवाह के दौरान लगाई थी मदद की गुहार
वाईएसआरसीपी विधायक वाई साईप्रसाद रेड्डी के अनुसार, जी निर्मला ने पिछले साल उनके "गडपा गडपाकु मन प्रभुत्वम" कार्यक्रम के दौरान उनसे संपर्क किया। और उनसे मदद करने की गुहार लगाई थी।
Image credits: social media
Hindi
जी निर्मला को बाल विवाह से बचाया
लड़की की दुर्दशा से द्रवित हुए अडोनी विधायक ने जिला कलेक्टर जी सृजना को स्थिति की जानकारी दी, जिन्होंने हस्तक्षेप किया और सबसे पहले जी निर्मला को बाल विवाह से बचाया।
Image credits: social media
Hindi
बाधाओं के बावजूद नहीं मानी हार
जिला प्रशासन ने उसे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में दाखिला दिलाया। फिर जी निर्मला ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।बाधाओं के बावजूद इस साल की इंटर परीक्षा में टॉपर्स लिस्ट में जगह बनाई।
Image credits: social media
Hindi
आईपीएस ऑफिसर बनना है सपना
जी निर्मला, जो जीवन में अपने शैक्षिक लक्ष्यों को हासिल करने के लिए दृढ़ है। वह एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहती है।