Hindi

गेमर नमन माथुर के जवाब पर क्यों हंस पड़े PM मोदी, जानिए क्या था सवाल?

Hindi

पीएम मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के बारे में किये कई सवाल

गेमिंग इंडस्ट्री से जुड़े इंडिया के टॉप 7 गेमर्स के साथ पीएम मोदी की मुलाकात चर्चा में है। बातचीत के दौरान पीएम ने गेमिंग इंडस्ट्री के बारे में कई सवाल किये। खुद गेम्स भी खेले।

Image credits: social media
Hindi

एक साथ दिन में कितने घंटे कंटीन्यू खेलते हैं?

जवाब- कई बार ऐसा होता है कि गेम्स क्रिएटर 10-12 घंटे सिर्फ सोचते रहते हैं। कई बार 2 घंटे में भी गेम बन जाता है और कई बार 10-10 दिन तक लगे रहना पड़ता है।

Image credits: social media
Hindi

क्रिएटिविटी में हमारे देश में कैसे गेम्स बन रहे?

जवाब- इंडिया में गेमिंग इंडस्ट्री में विदेशों से ज्यादा क्रिएटिविटी है। विदेशों की तुलना में इंडिया में नेक्स्ट लेवल गेम्स बहुत ही सस्ते में उपलब्ध कराये जा रहे हैं।

Image credits: social media
Hindi

सस्ते इंटरनेट का गेमिंग पर कितना असर?

जवाब- भारत में गेम्स खेलने वाले, गेम्स डेवलपर्स इसीलिए आगे बढ़ पा रहे क्योंकि उन्हें कई जगह फ्री इंटरनेट, सस्ता इंटरनेट मिल पा रहा है। गेमर्स ने कहा हमारे साथ भी ऐसा ही है।

Image credits: social media
Hindi

गेमिंग के दौरान की घटना जो याद आती हो?

नमन माथुर ने बताया कि उन्हें लाइव चैट में एक लड़के ने लिखा मेरा ब्रेकअप हो गया है तब उनका जवाब था कोई बात नहीं तेरा भाई तेरे साथ है। पीएम मोदी जवाब सुन कर अपनी हंसी रोक नहीं पाये।

Image credits: social media
Hindi

पैरेंट्स जो गेमिंग के बारे में नहीं जानते उनका रिएक्शन?

जवाब- कई बार पैरेंट्स गेमर्स को कहते हैं मेरा बच्चा आपका गेम्स देख बिगड़ रहा। आप बच्चों को बोलो कि वे पढ़ाई करें। ऐसे पैरेंट्स और बच्चों दोनों को गेमिंग की सही जानकारी की जरूरत है।

Image credits: social media
Hindi

बच्चों और पैरेंट्स को गेमिंग के बारे में आप क्या समझाते हैं?

पैरेंट्स को बताने की जरूरत है कि ईस्पोर्ट्स क्या है। बच्चों को कहते हैं पहले पढ़ाई करो, मेहनत करो, नौकरी करो, फ्री टाइम में खेलो, सबकुछ छोड़-छाड़ कर नहीं। जब चल जाये तब डिसीजन लो।

Image credits: social media
Hindi

गेमर्स ने पीएम से कहा ईस्पोर्ट्स को आइडेंटिफाइ किया जाये

गेमर्स ने पीएम से कहा कि ईस्पोर्ट्स को आइडेंटिफाइ किया जाये। इससे इसे पूश मिलेगा। पीएम मोदी ने इसके जवाब में कहा कि गेमिंग इंडस्ट्री खुले में ही फले-फूलेगी। बंदिश में यह दब जायेगी।

Image credits: social media
Hindi

गेमिंग और gambolling की लड़ाई जब आती है तो कैसे फेस करते हैं?

जवाब- कई लोग गेमिंग और gambolling में फर्क नहीं कर पाते। ऐसे लोगों को बताना पड़ता है कि gambolling बिल्कुल अलग है। गेमिंग सट्ट या जुआ नहीं। ईस्पोर्ट्स में हाई मेंटल कैपिसिटी चाहिए।

Image credits: social media
Hindi

इंडिया के टॉप 7 गेमर्स

पीएम ने गेमर्स से सोशल, एनवायरमेंटल मुद्दों से जुड़े गेम्स बनाने पर बात की। 7 गेमर्स में नमन माथुर,अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धरे, अंशु बिष्ट,तीर्थ मेहता, गणेश गंगाधर थे।

Image credits: social media

कौन हैं इंडिया के टॉप 7 गेमर्स, जो पीएम नरेंद्र मोदी से मिले, जानिए

ZeroPe क्या है? जानिए अशनीर ग्रोवर का मेडिकल लोन ऐप कैसे करता है काम

इस्तीफे के बाद भी वही नौकरी री ज्वाइन कर सकते हैं IAS, IPS, जानें कैसे

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की फैमिली में कौन कितना पढ़ा-लिखा, जानिए