Hindi

कौन हैं इंडिया के टॉप 7 गेमर्स, जो पीएम नरेंद्र मोदी से मिले, जानिए

Hindi

गेमिंग क्रिएटर्स से मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप गेम क्रिएटर्स से मुलाकात की। उनसे बातचीत के दौन उनकी गेमिंग जर्नी और पर्सनल लाइफ के बारे में जाना। उनके साथ गेम्स भी खेले।

Image credits: social media
Hindi

पीएम मोदी से मिलने वाले गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप प्लेयर्स

PM मोदी से मिलने वाले गेमिंग प्लेयर्स में नमन माथुर उर्फ ig_Mortal, अनिमेश अग्रवाल उर्फ 8bit Thug, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर हैं।

Image credits: social media
Hindi

नमन माथुर की मां ने टिफिन सर्विस कर पाला

मुंबई के नमन माथुर ने बीकॉम किया है। 4 साल की उम्र में पिता नहीं रहे। मां ने टिफिन सर्विस कर पाला। गेमिंग पेज इंस्टा पर ig_mortal है।यूट्यूब पर MortaL है। 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

अनिमेश अग्रवाल के पास है सीए की डिग्री

गुवाहाटी के अनिमेश ने सीए किया है। गेमिंग नाम इंस्टा और यूट्यूब पर 8bit_thug है। इनके यूट्यूब पर 10.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। गेमिंग को इंडिया में आगे बढ़ाना चाहते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मिथिलेश पाटणकर को मिल चुका है इंटरनेशनल अवार्ड

मिथिलेश पाटणकर की गेमिंग यूनिक है। गेम्स क्रिएट करते हुए विदेशों के गेमर को भी ध्यान में रखा। इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुका है। गेमिंग पेज mythpat है। 1.46 CR सब्सक्राइबर्स हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पायल धरे ने दोस्तों के भाईयों से गेमिंग सीखी

पायल धरे एमपी,छिंदवाड़ा से हैं। दोस्तों के भाईयों से गेमिंग सीखी। इसमें आगे बढ़ते हुए आज टॉप फिमेल गेमिंग क्रिएटर हैं। गेमिंग पेज payalgamingg है। 36.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

गणेश गंगाधर विदेश में भी फेमस

बेंगलुरु के गणेश गंगाधर को दोस्तों से गेम्स के बारे में पता चला। विदेश में भी फेमस हैं। गेम्स से कमाई कर माता-पिता के लिए घर बनाया।गेमिंग पेज skrossi है।158 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: social media
Hindi

तीर्थ मेहता का भुज से है नाता

भुज, गुजरात के रहने वाले तीर्थ मेहता हार्सटोन नाम की गेम को कंप्लीट कर रहे हैं। उन्हें मेडल भी मिल चुका है। उन्होंने ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में पीएम मोदी से चर्चा की।

Image credits: social media
Hindi

अंशु बिष्ट हल्द्वानी के रहने वाले

बस कंडक्टर का बेटा अंशु बिष्ट हल्द्वानी से हैं। पढ़ाई के दाैरान ट्यूशन्स लिए, छोटे जॉब भी किये फिर गेमिंग में आये। गेमिंग पेज  यूट्यूब पर gamerfleet है। 38.1 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।

Image credits: social media

ZeroPe क्या है? जानिए अशनीर ग्रोवर का मेडिकल लोन ऐप कैसे करता है काम

इस्तीफे के बाद भी वही नौकरी री ज्वाइन कर सकते हैं IAS, IPS, जानें कैसे

नारायण मूर्ति और सुधा मूर्ति की फैमिली में कौन कितना पढ़ा-लिखा, जानिए

AI के कारण बिल गेट्स को भी नौकरी जाने का डर, जानिए क्यों कही ये बात