पीएम नरेंद्र मोदी ने गेमिंग इंडस्ट्री के टॉप गेम क्रिएटर्स से मुलाकात की। उनसे बातचीत के दौन उनकी गेमिंग जर्नी और पर्सनल लाइफ के बारे में जाना। उनके साथ गेम्स भी खेले।
PM मोदी से मिलने वाले गेमिंग प्लेयर्स में नमन माथुर उर्फ ig_Mortal, अनिमेश अग्रवाल उर्फ 8bit Thug, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर हैं।
मुंबई के नमन माथुर ने बीकॉम किया है। 4 साल की उम्र में पिता नहीं रहे। मां ने टिफिन सर्विस कर पाला। गेमिंग पेज इंस्टा पर ig_mortal है।यूट्यूब पर MortaL है। 70 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
गुवाहाटी के अनिमेश ने सीए किया है। गेमिंग नाम इंस्टा और यूट्यूब पर 8bit_thug है। इनके यूट्यूब पर 10.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। गेमिंग को इंडिया में आगे बढ़ाना चाहते हैं।
मिथिलेश पाटणकर की गेमिंग यूनिक है। गेम्स क्रिएट करते हुए विदेशों के गेमर को भी ध्यान में रखा। इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुका है। गेमिंग पेज mythpat है। 1.46 CR सब्सक्राइबर्स हैं।
पायल धरे एमपी,छिंदवाड़ा से हैं। दोस्तों के भाईयों से गेमिंग सीखी। इसमें आगे बढ़ते हुए आज टॉप फिमेल गेमिंग क्रिएटर हैं। गेमिंग पेज payalgamingg है। 36.9 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।
बेंगलुरु के गणेश गंगाधर को दोस्तों से गेम्स के बारे में पता चला। विदेश में भी फेमस हैं। गेम्स से कमाई कर माता-पिता के लिए घर बनाया।गेमिंग पेज skrossi है।158 हजार सब्सक्राइबर्स हैं।
भुज, गुजरात के रहने वाले तीर्थ मेहता हार्सटोन नाम की गेम को कंप्लीट कर रहे हैं। उन्हें मेडल भी मिल चुका है। उन्होंने ई-स्पोर्ट्स और गेम डेवलपमेंट के बारे में पीएम मोदी से चर्चा की।
बस कंडक्टर का बेटा अंशु बिष्ट हल्द्वानी से हैं। पढ़ाई के दाैरान ट्यूशन्स लिए, छोटे जॉब भी किये फिर गेमिंग में आये। गेमिंग पेज यूट्यूब पर gamerfleet है। 38.1 लाख सब्सक्राइबर्स हैं।