इस एक गलती की वजह से सबसे पॉपुलर सर्च इंजन का नाम पड़ा Google
Education Jun 15 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:social media
Hindi
मैथ्स वर्ड गूगोल पर बेस्ड है पॉपुलर सर्च इंजन का नाम Google
जान कर हैरानी होगी कि Google नाम असल में मैथ्स वर्ड गूगोल पर बेस्ड है, जो मूल रूप से एक टाइपो के रूप में सामने आया था।
Image credits: social media
Hindi
स्टैनफोर्ड के छात्र थे गूगल के संस्थापक
Google के संस्थापक, लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन, स्टैनफोर्ड के छात्र थे जब उन्होंने एक नए सर्च इंजन पर काम करना शुरू किया था।
Image credits: social media
Hindi
प्रोजेक्ट का नाम BackRub
गूगल के संस्थापकों ने सर्च के लिए बैकलिंक्स का उपयोग करने के कारण उनके मूल प्रोजेक्ट का नाम BackRub था।
Image credits: social media
Hindi
मास अपील के लिए सर्च इंजन का आकर्षक नाम रखना चाहते थे संस्थापक
फिर उन्होंने मास अपील के लिए सर्च इंजन का एक आकर्षक नाम रखने करने का निर्णय लिया।
Image credits: social media
Hindi
किसी ने सर्च इंजन के लिए गूगोल नाम सुझाया
विचार-मंथन करते समय, किसी ने उन्हें गूगोल नाम सुझाया, जो 10 के लिए एक गणितीय शब्द है।
Image credits: Freepik
Hindi
गलत स्पेलिंग से बना शब्द Google
जब एक टेक्निकल एक्सपर्ट ने चेक किया कि क्या यह डोमेन नाम उपलब्ध है, तो उसने नाम की गलत स्पेलिंग लिखी और Googol के बजाय Google को चेक किया।
Image credits: Freepik
Hindi
गलत वर्तनी वाला शब्द ज्यादा पसंद आया
लैरी पेज को एहसास हुआ कि उन्हें गलत वर्तनी वाला शब्द ज्यादा पसंद है और इसलिए फिर सर्च इंजन का नाम Google रखा गया।
Image credits: Freepik
Hindi
गूगोल की उत्पत्ति
गूगोल शब्द 1920 में अमेरिकी गणितज्ञ एडवर्ड कास्नर के भतीजे 9 वर्षीय मिल्टन सिरोटा ने गढ़ा।कास्नर ने सिरोटा को संख्या 1 और उसके बाद 100 शून्य के लिए एक शब्द का आविष्कार करने को कहा।
Image credits: Freepik
Hindi
गणितज्ञों द्वारा अपनाया गया यह शब्द
तब सिरोटा "गूगोल" लेकर आया। यह शब्द कास्नर और अन्य गणितज्ञों द्वारा अपनाया गया और अंततः भाषा का हिस्सा बन गया।