Hindi

MBBS के बाद क्या करें? डॉक्टर्स के लिए टॉप 10 शानदार करियर ऑप्शंस

Hindi

हर साल 1 जुलाई को मनाया जाता है डॉक्टर्स डे

हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे मनाया जाता है। यह दिन उन सभी डॉक्टर्स का आभार व्यक्त करने का दिन है, जो लोगों की जान बचाने के लिए दिन रात जुटे रहते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

डॉक्टर बनने के लिए MBBS की डिग्री है पहली सीढ़ी

भारत में डॉक्टर बनना लाखों युवाओं का सपना होता है और MBBS की डिग्री इस सफर की पहली बड़ी सीढ़ी मानी जाती है। लेकिन अक्सर MBBS के बाद आगे क्या? जैसे सवाल कंफ्यूज करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MD/MS ही नहीं और भी हाई-इनकम ऑप्शन हैं मौजूद

MBBS के बाद सिर्फ MD/MS करना ही एकमात्र रास्ता नहीं। सवाल है कि क्या मेडिकल फील्ड में रहते हुए कुछ अलग और हाई-इनकम विकल्प भी मौजूद हैं? तो जवाब है हां।

Image credits: Getty
Hindi

हेल्थकेयर इंडस्ट्री सिर्फ क्लिनिक और हॉस्पिटल तक सीमित नहीं

आज हेल्थकेयर इंडस्ट्री सिर्फ क्लिनिक-हॉस्पिटल तक सीमित नहीं है। डॉक्टर्स के लिए अब ऐसे कई करियर ऑप्शंस हैं जो उन्हें मेडिकल प्रैक्टिस से अलग भी एक्सपर्टीज और नाम दोनों दे सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

MBBS के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शंस

अगर आप भी MBBS के बाद अपने लिए बेस्ट करियर ऑप्शन चुनने की सोच रहे हैं, तो यह गाइड आपके लिए है। जानिए MBBS के बाद टॉप 10 करियर ऑप्शंस के बारे में।

Image credits: Getty
Hindi

MD/MS (पोस्ट ग्रेजुएट स्पेशलाइजेशन)

यह सबसे आम और पारंपरिक रास्ता है। आप जनरल मेडिसिन, पीडियाट्रिक्स, सर्जरी, गायनोकोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स जैसे विषयों में एक्सपर्ट बन सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

DNB (Diplomate of National Board)

यह MD/MS के बराबर है और राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है। DNB में प्रवेश भी NEET PG से होता है और प्राइवेट-कॉर्पोरेट हॉस्पिटल में ट्रेनिंग दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

हॉस्पिटल एंड हेल्थकेयर मैनेजमेंट में MBA

अगर आप मैनेजमेंट और एडमिनिस्ट्रेशन में रुचि रखते हैं, तो यह फील्ड आपके लिए है। IIMs, TISS और Symbiosis जैसे संस्थानों से यह कोर्स किया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्लिनिकल रिसर्च

यह एक उभरता हुआ फील्ड है जिसमें डॉक्टर्स ड्रग डेवलपमेंट, ट्रायल्स और फार्मा कंपनियों के लिए काम करते हैं। कई संस्थान PG Diploma या MSc in Clinical Research ऑफर करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

UPSC CMS (कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज)

सरकारी सेवा में जाने के इच्छुक डॉक्टर्स UPSC CMS परीक्षा के जरिए रेलवे, सरकारी डिस्पेंसरी या आर्म्ड फोर्स मेडिकल सर्विसेज में जॉइन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

Medical Officer in Government Sector (सरकारी फील्ड में मेडिकल ऑफिसर)

विभिन्न राज्य और केंद्र सरकारों के तहत सीधी भर्ती द्वारा मेडिकल ऑफिसर की नौकरियां मिलती हैं। PSC, NHM, ESIC जैसे बॉडीज में वैकेंसी आती रहती है।

Image credits: Getty
Hindi

टीचिंग और मेडिकल एकेडमी

यदि आपको पढ़ाना पसंद है, तो मेडिकल कॉलेजों में लेक्चरर या असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में करियर शुरू कर सकते हैं। इसके लिए PG डिग्री आवश्यक होती है।

Image credits: Getty
Hindi

बेसिक मेडिकल साइंसेज में एमएससी और पीएचडी

Anatomy, Physiology, Biochemistry जैसे विषयों में MSc या PhD करके आप रिसर्च और टीचिंग के क्षेत्र में जा सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मेडिकल राइटिंग और जर्नलिज्म

कंटेंट, हेल्थ कम्युनिकेशन, साइंस राइटिंग में रुचि रखने वाले डॉक्टर्स के लिए यह शानदार विकल्प है। फार्मा, हेल्थ वेबसाइट्स और मेडिकल पब्लिशिंग हाउस में डिमांड बढ़ रही है।

Image credits: Getty
Hindi

एंटरप्रेन्योरशिप- क्लिनिक स्टार्टअप

आप अपनी खुद की क्लिनिक, डायग्नोस्टिक सेंटर, हेल्थटेक स्टार्टअप शुरू कर सकते हैं। Telemedicine और AI-based हेल्थ स्टार्टअप्स का भी तेजी से विस्तार हो रहा है।

Image credits: Getty

SSC-Bank एग्जाम के 8 ट्रिकी सवाल, जो टॉपर्स को भी कन्फ्यूज कर देते हैं

इन 8 रीजनिंग सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, आप दे सकते हैं सही जवाब?

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 8 ट्रिकी रीजनिंग, नंबर 3 बना सिरदर्द

रीजनिंग के ये सवाल 90% लोग कर देते हैं गलत, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?