Hindi

इन 8 रीजनिंग सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, आप दे सकते हैं सही जवाब?

Hindi

8 ट्रिकी रीजनिंग सवाल

यहां हैं 8 ट्रिकी रीजनिंग सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटिव एग्जाम्स की तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के सही उत्तर लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग क्वेश्चन (Logical Reasoning) Q 1

एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 10 मीटर चला, फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर चला, फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर चला। अब वह किस दिशा में है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पूर्व

D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग Q 2

कोडिंग-डिकोडिंग में अगर TABLE को GZOVI लिखा जाता है, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?

A) SXZIR

B) XZVRI

C) XZGVH

D) GZOVH

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल / लेटर पजल Q 3

STATION को लिखते समय अक्षरों को उलटा कर दिया जाए तो तीसरा अक्षर क्या होगा?

A) I

B) T

C) O

D) A

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल Q 4

एक आदमी ₹5600 की वस्तु को 25% नुकसान पर बेचता है। लागत मूल्य क्या था?

A) ₹7466

B) ₹6200

C) ₹7467

D) ₹7467.5

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स Number Puzzle Q 5

3, 9, 27, 81, ?, 729 — खाली स्थान में क्या आएगा?

A) 162

B) 243

C) 121

D) 189

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (रक्त संबंध) Q 6

एक महिला की ओर इशारा करते हुए अमित ने कहा- वह मेरे पिता की पत्नी की बेटी है। महिला का अमित से क्या संबंध है?

A) बहन

B) चचेरी बहन

C) मौसी

D) बुआ

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग Q 7

किसी तालाब में एक कमल का फूल है, जो हर दिन दोगुना बढ़ता है। यदि 20 दिन में वह पूरा तालाब ढक लेता है, तो आधा तालाब कितने दिन में ढकेगा?

A) 10 दिन

B) 15 दिन

C) 18 दिन

D) 19 दिन

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल Q 8

नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द "ZEBRA" के अक्षरों का उपयोग कर नहीं बनाया जा सकता?

A) BEAR

B) RAZE

C) BRAZE

D) BARE

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: A) उत्तर

2 सही उत्तर: C) XZGVH

3 सही उत्तर: B) T (NOTAITS)

4 सही उत्तर: D) ₹7467.5

5 सही उत्तर: B) 243

6 सही उत्तर: A) बहन

7 सही उत्तर: D) 19 दिन

8 सही उत्तर: C) BRAZE

Image credits: Getty

सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 8 ट्रिकी रीजनिंग, नंबर 3 बना सिरदर्द

रीजनिंग के ये सवाल 90% लोग कर देते हैं गलत, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?

इन 8 ट्रिकी सवालों से खुद को करें चैलेंज, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब

कामना शुक्ला कौन हैं, शुभांशु शुक्ला की सफलता में जिसका बड़ा योगदान