यहां हैं 8 ट्रिकी रीजनिंग सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटिव एग्जाम्स की तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी प्रश्नों के सही उत्तर लास्ट में दिए गए हैं।
एक व्यक्ति दक्षिण की ओर 10 मीटर चला, फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर चला, फिर बाएं मुड़कर 10 मीटर चला। अब वह किस दिशा में है?
A) उत्तर
B) दक्षिण
C) पूर्व
D) पश्चिम
कोडिंग-डिकोडिंग में अगर TABLE को GZOVI लिखा जाता है, तो CHAIR को कैसे लिखा जाएगा?
A) SXZIR
B) XZVRI
C) XZGVH
D) GZOVH
STATION को लिखते समय अक्षरों को उलटा कर दिया जाए तो तीसरा अक्षर क्या होगा?
A) I
B) T
C) O
D) A
एक आदमी ₹5600 की वस्तु को 25% नुकसान पर बेचता है। लागत मूल्य क्या था?
A) ₹7466
B) ₹6200
C) ₹7467
D) ₹7467.5
3, 9, 27, 81, ?, 729 — खाली स्थान में क्या आएगा?
A) 162
B) 243
C) 121
D) 189
एक महिला की ओर इशारा करते हुए अमित ने कहा- वह मेरे पिता की पत्नी की बेटी है। महिला का अमित से क्या संबंध है?
A) बहन
B) चचेरी बहन
C) मौसी
D) बुआ
किसी तालाब में एक कमल का फूल है, जो हर दिन दोगुना बढ़ता है। यदि 20 दिन में वह पूरा तालाब ढक लेता है, तो आधा तालाब कितने दिन में ढकेगा?
A) 10 दिन
B) 15 दिन
C) 18 दिन
D) 19 दिन
नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द "ZEBRA" के अक्षरों का उपयोग कर नहीं बनाया जा सकता?
A) BEAR
B) RAZE
C) BRAZE
D) BARE
1 सही उत्तर: A) उत्तर
2 सही उत्तर: C) XZGVH
3 सही उत्तर: B) T (NOTAITS)
4 सही उत्तर: D) ₹7467.5
5 सही उत्तर: B) 243
6 सही उत्तर: A) बहन
7 सही उत्तर: D) 19 दिन
8 सही उत्तर: C) BRAZE
सिर्फ जीनियस ही सुलझा सकते हैं ये 8 ट्रिकी रीजनिंग, नंबर 3 बना सिरदर्द
रीजनिंग के ये सवाल 90% लोग कर देते हैं गलत, क्या आप सॉल्व कर पाएंगे?
इन 8 ट्रिकी सवालों से खुद को करें चैलेंज, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब
कामना शुक्ला कौन हैं, शुभांशु शुक्ला की सफलता में जिसका बड़ा योगदान