Hindi

कामना शुक्ला कौन हैं, शुभांशु शुक्ला की सफलता में जिसका बड़ा योगदान

Hindi

Axiom-4 स्पेस मिशन पर निकले शुभांशु शुक्ला

भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ISS की ओर रवाना हो चुके हैं। उन्हें ISS में लगभग 28 घंटे लगेंगे। वो भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री हैं और Axiom-4 मिशन का हिस्सा हैं।

Image credits: X
Hindi

उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला ने पत्नी को लिखा इमोशनल मैसेज

उड़ान भरने से पहले शुभांशु शुक्ला ने अपनी पत्नी कामना शुक्ला के नाम एक भावुक संदेश लिखा, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ला ने पत्नी के लिए मैसेज में लिखी ये बात

शुभांशु शुक्ला ने लिखा हम 25 जून की सुबह इस ग्रह को छोड़ने की तैयारी में हैं। मैं परिवार, दोस्तों और पत्नी को दिल से धन्यवाद देता हूं। खासकर कामना, तुम्हारे बिना ये मुमकिन नहीं था।

Image credits: X
Hindi

कौन हैं कामना शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला की पत्नी डॉ. कामना शुक्ला एक प्रोफेशनल डेंटिस्ट हैं। खास बात यह है कि दोनों की दोस्ती प्राइमरी स्कूल से ही शुरू हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

परिवार की रजामंदी से हुई शुभांशु शुक्ला और कामना शुक्ला की शादी

क्लास 3 से साथ पढ़ते हुए शुभांशु शुक्ला और कामना शुक्ला का रिश्ता गहराता चला गया और फिर परिवार की रजामंदी से दोनों की शादी हुई।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ला को बचपन से ही थी अंतरिक्ष में जाने की ललक

कामना ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शुभांशु शर्मीले और शांत स्वभाव के हैं। वो बचपन से ही आसमान में उड़ने का सपना देखते थे। उनके अंदर अंतरिक्ष में जाने की ललक थी।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ला ने 2006 में वायुसेना से की थी करियर की शुरुआत

लखनऊ में जन्मे शुभांशु का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को हुआ था। उन्होंने 2006 में भारतीय वायुसेना में बतौर फाइटर पायलट अपनी सेवाएं शुरू की थीं।

Image credits: X
Hindi

3000 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग अनुभव

शुभांशु शुक्ला को 3000 घंटे से ज्यादा का फ्लाइंग अनुभव है और उन्होंने सुखोई-30, मिग-21, मिग-29, जगुआर जैसे कई एयरक्राफ्ट उड़ाए हैं।

Image credits: social media

शुभांशु शुक्ला कौन हैं, Ax-4 मिशन से अंतरिक्ष में रचने जा रहे इतिहास

क्या आप हैं रीजनिंग मास्टर? सॉल्व करके दिखाएं ये 9 ट्रिकी सवाल

इन 8 रीजनिंग सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, क्या आप देंगे सही जवाब?

दिमाग का असली टेस्ट: ये 8 ट्रिकी सवाल हल कर लिए तो आप हैं टॉपर