Hindi

शुभांशु शुक्ला कौन हैं, Ax-4 मिशन से अंतरिक्ष में रचने जा रहे इतिहास

Hindi

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज ISS के लिए होंगे रवाना

भारत के स्पेस मिशन में एक ऐतिहासिक पल जुड़ने जा रहा है। ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला आज यानि 25 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए रवाना होने को तैयार हैं।

Image credits: X
Hindi

अंतरिक्ष की यात्रा करने वाले भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री

शुभांशु शुक्ला भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री होंगे, जो अंतरिक्ष की यात्रा करेंगे। इससे पहले 1984 में राकेश शर्मा ने सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष में कदम रखा था।

Image credits: X
Hindi

Ax-4 मिशन में बतौर पायलट शामिल हुए हैं शुभांशु शुक्ला

शुभांशु शुक्ला को Ax-4 मिशन में बतौर पायलट शामिल किया गया है। यह मिशन एक प्राइवेट स्पेस फ्लाइट है, जिसे NASA और स्पेसX के साथ मिलकर अंजाम दिया जा रहा है।

Image credits: X
Hindi

ISS पर जाने वाले पहले भारतीय

इसरो भी इस मिशन का हिस्सा है। खास बात ये है कि ISS पर जाने वाले वो पहले भारतीय होंगे, और यह भारत की मानवरहित स्पेस यात्रा ‘गगनयान’ की तैयारी की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Image credits: X
Hindi

ISS पर 14 दिन तक रहेंगे शुभांशु शुक्ला

शुभांशु ISS पर 14 दिन तक रहेंगे और वहां भारत की तरफ से भेजे गए फूड एंड न्यूट्रिशन से जुड़े प्रयोग करेंगे। इसके साथ ही वह स्पेस पर योग और ध्यान भी करेंगे।

Image credits: X
Hindi

कौन हैं ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला?

शुभांशु शुक्ला का जन्म 10 अक्टूबर 1985 को लखनऊ, उत्तर प्रदेश में हुआ था। स्कूलिंग सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, लखनऊ से हुई।

Image credits: X
Hindi

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का एजुकेशन क्वालिफिकेशन

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने NDA से B.Sc (कंप्यूटर साइंस, 2005), फिर IISc बेंगलुरु से मास्टर्स इन एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की डिग्री ली है।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ला का करियर

शुभांशु शुक्ला ने 1999 के कारगिल युद्ध से प्रेरित होकर वायुसेना जॉइन करने का फैसला लिया। जून 2006 में भारतीय वायुसेना में फाइटर पायलट बने। मार्च 2024 में ग्रुप कैप्टन बने।

Image credits: X
Hindi

शुभांशु शुक्ला के पास है 3000 घंटे से ज्यादा उड़ान का अनुभव

शुभांशु शुक्ला के पास 3000 घंटे से ज्यादा उड़ान अनुभव है, जिनमें वे Su-30, मिग-21, मिग-29, जैगुआर, हॉक्स जैसे विमान उड़ा चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ला की फैमिली

शुभांशु शुक्ला के पिता का नाम शंभू दयाल शुक्ला है। मां का नाम आशा शुक्ला है। उनके तीन भाई-बहन हैं, जिसमें निधि ने MBA किया है। एक और बहन सुचि टीचर हैं।

Image credits: social media
Hindi

शुभांशु शुक्ला की पत्नी

शुभांशु शुक्ला ने साल 2009 में अपने बपचन की दोस्त कामना शुक्ला से शादी की है, जो पेशे से एक डेंटिस्ट हैं। कपल का एक 6 साल का बेटा है जिसका नाम सिड है।

Image credits: X
Hindi

शुभांशु शुक्ला की पत्नी और बेटा भी फ्लोरिडा पहुंचे

Axiom Mission-4 (Ax-4) के तहत ISS के लिए ऐतिहासिक लॉन्च के समय शुभांशु शुक्ला की पत्नी और बेटा भी फ्लोरिडा में मौजूद रहेंगे।

Image credits: X

क्या आप हैं रीजनिंग मास्टर? सॉल्व करके दिखाएं ये 9 ट्रिकी सवाल

इन 8 रीजनिंग सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, क्या आप देंगे सही जवाब?

दिमाग का असली टेस्ट: ये 8 ट्रिकी सवाल हल कर लिए तो आप हैं टॉपर

NEET 2025 AIR 7 केशव मित्तल: किस कोचिंग से की पढ़ाई? जानिए सच