22.7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स के बीच AIR 7 लाना कोई मामूली बात नहीं। लेकिन जब NEET UG 2025 का रिजल्ट आया, तो एक नाम हर ओर छा गया, केशव मित्तल का।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ जिसमें तीन नामी कोचिंग इंस्टीट्यूट Allen, Motion Education और Narayana सभी केशव मित्तल को अपना स्टूडेंट बता रहे थे। पर सच्चाई कुछ और थी...
दरअसल, केशव मित्तल ने एक कोचिंग संस्थान से रेगुलर क्लासेज लीं और दूसरे से टेस्ट सीरीज जॉइन की थी। यानी उनका फोकस किसी एक नाम पर नहीं, बल्कि अपनी तैयारी की मजबूती पर था।
केशव मित्तल के अनुसार उन्होंने NEET UG प्रिपरेशन में distractions को दूर रखा और रेगुलर टेस्ट देकर खुद को बेहतर बनाया।
केशव मित्तल के डॉक्टर बनने का सपना उनके घर से शुरू हुआ। उनकी मां हमेशा गरीब लोगों की दवा न मिलने की तकलीफों की बात करती थीं। वहीं से उन्हें लगा कि डॉक्टर बनकर कुछ बदलना है।
NEET से पहले ही केशव ने साइंस की तरफ अपना रुझान बना लिया था। उन्होंने INJSO जैसे साइंस ओलंपियाड में हिस्सा लिया। 10वीं में अच्छे नंबर आए तो तय कर लिया टॉप मेडिकल कॉलेज में जाना है।
केशव की स्ट्रेटजी बिल्कुल सिंपल थी- सोशल मीडिया, क्रिकेट और फैमिली फंक्शन से दूरी। हर हफ्ते मॉक टेस्ट। एरर शीट पर फोकस और हर सब्जेक्ट को बराबर समय देना।
AIR 7 रैंक के साथ अब केशव AIIMS दिल्ली में एडमिशन लेकर MBBS की पढ़ाई करना चाहते हैं।
NEET UG की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए केशव मित्तल कहते हैं कि अगर साप्ताहिक टेस्ट में नंबर कम भी आए तो हिम्मत न हारें। टेस्ट पेपर और मॉड्यूल्स की प्रैक्टिस करते रहें।