Hindi

IAS अतहर आमिर खान की योगा डे पोस्ट वायरल, देखिए कौन-कौन से आसन किए

Hindi

International Yoga Day 2025 पर IAS अतहर आमिर खान ने किए योग

21 जून को International Yoga Day 2025 पर देशभर में लोगों ने योग कर अपनी फिटनेस और मानसिक शांति को सेलिब्रेट किया। जिसमें IAS अतहर आमिर खान भी पीछे नहीं रहे।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

IAS अधिकारी अतहर आमिर खान ने योग करते हुए शेयर की फोटोज

योगा डे 2025 पर जम्मू-कश्मीर के IAS अधिकारी अतहर आमिर खान ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर योग करते हुए एक कुछ फोटोज शेयर की हैं, जो काफी इंस्पायरिंग हैं।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

कौन हैं IAS अतहर आमिर खान?

अतहर आमिर खान 2016 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्होंने साल 2015 की यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की थी और सेकंड टॉपर बने थे।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

IAS अतहर आमिर खान की करेंट पोस्टिंग

IAS अतहर आमिर खान जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के रहने वाले हैं। इन दिनों वे श्रीनगर, कुलगाम डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट और डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कमिश्नर के पद पर कार्यरत हैं।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

IAS अतहर आमिर खान ने योग करते हुए शांत मुद्रा की फोटो पोस्ट की

अतहर आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर योग करते हुए शांत और संतुलित मुद्रा में फोटो पोस्ट की। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 11th International Yoga Day! Yoga for One Earth, One Health

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

IAS अतहर आमिर खान ने कौन-कौन से योगासन किए?

फोटो में अतहर आमिर को कई तरह के योगासन पोज में देखा जा सकता है, जो बैलेंस और मानसिक स्थिरता के लिए जाना जाता है। जिसमें प्राणायाम और ध्यानमुद्रा शामिल है।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

IAS अतहर आमिर खान की योगा डे की फोटो देख लोग हुए प्रभावित

योगा डे 2025 पर यूजर्स ने IAS अतहर आमिर खान की योग मुद्रा और फिटनेस को देखकर कमेंट्स में तारीफों और लाइक्स की बौछार कर दी।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan
Hindi

मेडिटेशन और आर्ट ऑफ लिविंग पर एक फोटो भी शेयर की

योगा डे पर IAS अतहर आमिर खान ने मेडिटेशन और आर्ट ऑफ लिविंग पर एक बुकलेट की फोटो भी शेयर की है, जिसे #morningcoffee कैप्शन के साथ पोस्ट किया है।

Image credits: Instagram/atharaamirkhan

रीजनिंग के खेल में कौन बनेगा मास्टर? ट्राई कीजिए ये 8 सवाल

ये हैं भारत के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, जहां लैंडिंग बन जाती है चुनौती

इन 7 रीजनिंग सवालों से होगा असली टेस्ट, क्या आप हो जॉब के लिए बेस्ट?

आकाश और अनंत अंबानी बने देश के टॉप रईस, जानिए कितने पढ़े-लिखे