Hindi

इन 8 ट्रिकी सवालों से खुद को करें चैलेंज, क्या आप दे सकते हैं सही जवाब

Hindi

8 ट्रिकी रीजनिंग सवाल

यहां हैं 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल सवाल: 1

'TEACHER' को उल्टा करके हर तीसरे अक्षर को हटाया जाए तो क्या बचेगा?

A) REA

B) RAE

C) RAC

D) RCH

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल सवाल: 2

एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की रफ्तार से 30 सेकंड में एक खंभे को पार करती है। ट्रेन की लंबाई कितनी है?

A) 250 मीटर

B) 300 मीटर

C) 500 मीटर

D) 600 मीटर

Image credits: Getty
Hindi

अल्फा-न्यूमेरिक सीरीज सवाल: 3

A, D, G, J, ?

A) K

B) L

C) M

D) N

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग सवाल: 4

यदि ‘TABLE’ = ‘GZYOV’, तो ‘CHAIR’ का कोड क्या होगा?

A) XSZRI

B) XSZIR

C) XSYIR

D) YSZIR

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग सवाल: 5

अगर कुछ लड़के खिलाड़ी हैं, और सभी खिलाड़ी स्मार्ट हैं, तो कौन-सा निष्कर्ष सही है?

A) कुछ लड़के स्मार्ट हैं

B) सभी लड़के स्मार्ट हैं

C) कुछ स्मार्ट लड़के हैं

D) कोई निष्कर्ष नहीं

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन सवाल: 6

एक महिला कहती है- वह आदमी मेरे पिता की इकलौती बेटी के बेटे का पिता है। वह आदमी महिला से कैसे संबंधित है?

A) पिता

B) भाई

C) पति

D) चाचा

Image credits: Getty
Hindi

दिशा ज्ञान (Direction Sense) सवाल: 7

राम उत्तर की ओर 10 मीटर चला, फिर दाएं मुड़ा और 5 मीटर चला। अब वह किस दिशा में है?

A) पूर्व

B) पश्चिम

C) दक्षिण

D) उत्तर-पूर्व

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल सवाल: 8

एक आदमी की उम्र 4 साल पहले उसके बेटे की उम्र से 3 गुना थी। अब उसकी उम्र बेटे से 2 गुना है। बेटे की वर्तमान उम्र क्या है?

A) 8 साल

B) 12 साल

C) 16 साल

D) 20 साल

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: B) RAE

2 उत्तर: C) 500 मीटर

3 उत्तर: B) M

4 उत्तर: B) XSZIR

5 उत्तर: A) कुछ लड़के स्मार्ट हैं

6 उत्तर: C) पति

7 उत्तर: D) उत्तर-पूर्व

8 उत्तर: B) 12 साल

Image credits: Getty

कामना शुक्ला कौन हैं, शुभांशु शुक्ला की सफलता में जिसका बड़ा योगदान

शुभांशु शुक्ला कौन हैं, Ax-4 मिशन से अंतरिक्ष में रचने जा रहे इतिहास

क्या आप हैं रीजनिंग मास्टर? सॉल्व करके दिखाएं ये 9 ट्रिकी सवाल

इन 8 रीजनिंग सवालों ने घुमा दिया सबका दिमाग, क्या आप देंगे सही जवाब?