IIM अहमदाबाद से कौन सा कोर्स करेंगी अमिताभ बच्चन की नातिन? जानें फीस
Hindi

IIM अहमदाबाद से कौन सा कोर्स करेंगी अमिताभ बच्चन की नातिन? जानें फीस

नव्या नंदा का IIM अहमदाबाद में BPGP MBA कोर्स में एडमिशन
Hindi

नव्या नंदा का IIM अहमदाबाद में BPGP MBA कोर्स में एडमिशन

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नंदा ने IIM अहमदाबाद में एडमिशन लिया है। वह यहां दो साल के ब्लेंडेड पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (BPGP) का हिस्सा बनेंगी।

Image credits: social media
 IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम की खासियत
Hindi

IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम की खासियत

IIM अहमदाबाद का BPGP प्रोग्राम एक ऑनलाइन MBA प्रोग्राम है, जिसे जनवरी 2024 से शुरू किया गया है। इसमें ऑनलाइन क्लासेज के साथ-साथ कैंपस में भी कुछ सेशंस होते हैं।

Image credits: social media
 IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम: 5 बार कैंपस आना जरूरी
Hindi

IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम: 5 बार कैंपस आना जरूरी

IIM अहमदाबाद का BPGP प्रोग्राम करने के दौरान 5 बार कैंपस आना होता है, जिससे पढ़ाई और भी इंटरैक्टिव और मजेदार हो जाती है।

Image credits: social media
Hindi

IIM अहमदाबाद BPGP MBA प्रोग्राम: कौन कर सकता है अप्लाई

ये प्रोग्राम खासकर उन लोगों के लिए है जिनके पास कम से कम तीन साल का वर्क एक्सपीरिएंस है। प्रोफेश्नल लोग जिन्हें फ्लेक्सिबल पढ़ाई का मौका चाहिए, उनके लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम एडमिशन: एलिजिबिलिटी

एडमिशन लेने के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एडमिशन टेस्ट (IIMA टेस्ट, CAT, GMAT या GRE) और एक पर्सनल इंटरव्यू होती है।

Image credits: social media
Hindi

IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम: कोर्स की अवधि

IIM अहमदाबाद BPGP MBA कोर्स दो साल का है।

Image credits: INSTA
Hindi

IIM अहमदाबाद BPGP प्रोग्राम फीस

इस प्रोग्राम की कुल फीस INR 20,00,000 ( 20 लाख रुपये) है। आवेदन शुल्क भी नॉन रिफंडेबल है, यानी अगर आवेदन किया तो फीस लौटेगी नहीं।

Image credits: Instagram

फिल्मों की दुनिया को छोड़, नव्या नवेली नंदा ने क्यों चुना IIM अहमदाबाद

नौकरी की तलाश में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानें कैसे पाएं सफलता

कौन हैं IAS धर्मेंद्र कुमार दिल्ली CS, 4 बड़ी चुनौतियों से होगा सामना

होटल vs मोटेल: 90% लोग नहीं जानते ये बड़ा अंतर