Hindi

फिल्मों की दुनिया को छोड़, नव्या नवेली नंदा ने क्यों चुना IIM अहमदाबाद

Hindi

नव्या नवेली नंदा का IIM अहमदाबाद में एडमिशन

नव्या नवेली नंदा ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) अहमदाबाद के BPGP MBA कोर्स में दाखिला लिया है, जहां वह अगले दो सालों तक पढ़ाई करेंगी।

Image credits: social media
Hindi

नव्या नवेली नंदा का शानदार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

नव्या नवेली नंदा ने लंदन के सेवनोक्स स्कूल से सेकंडरी शिक्षा पूरी करने के बाद न्यूयॉर्क की फोर्डहम यूनिवर्सिटी से डिजिटल टेक्नोलॉजी और यूएक्स डिजाइन में ग्रेजुएशन किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

नव्या नवेली नंदा की परिवार की फिल्मी बैकग्राउंड से अलग राह

अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की पोती और श्वेता बच्चन-निखिल नंदा की बेटी नव्या ने अभिनय के बजाय बिजनेस में अपना करियर बनाने का फैसला किया है।

Image credits: social media
Hindi

इंस्टाग्राम पर खुशी जाहिर

नव्या ने नए सफर की शुरुआत की खुशी इंस्टाग्राम पर जाहिर करते हुए IIM के साइनबोर्ड के पास काले सूट में फोटो शेयर की और लिखा, "सपने सच होते हैं!!! BPGP MBA Class Off 2026।"

Image credits: social media
Hindi

नव्या नवेली नंदा: नए दोस्त और कैंपस की झलक

नव्या ने IIM के हरे-भरे कैंपस और अपने नए दोस्तों की तस्वीरें भी शेयर कीं, जिससे उनकी खुशी और उत्साह झलक रहा है।

Image credits: social media
Hindi

शिक्षक को कहा धन्यवाद

नव्या ने CAT/IAT एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी में मार्गदर्शन करने वाले अपने शिक्षक प्रसाद को भी धन्यवाद दिया।

Image credits: INSTA
Hindi

नव्या नवेली नंदा की एक्टिंग में नहीं है रुचि

नव्या ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि उन्हें अभिनय में रुचि नहीं है और वह बिजनेस के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती हैं।

Image credits: INSTA
Hindi

नव्या नवेली नंदा: करियर के लिए बड़ा कदम

IIM अहमदाबाद के BPGP MBA कोर्स में एडमिशन लेना नव्या के करियर के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो उनके भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

Navya Naveli Nanda: प्रेरणादायक सफर

नव्या ने अपने परिवार की परंपरा से अलग रास्ता चुनकर एक नया और प्रेरणादायक सफर शुरू किया है।

Image credits: Instagram

नौकरी की तलाश में ये गलतियां पड़ सकती हैं भारी, जानें कैसे पाएं सफलता

कौन हैं IAS धर्मेंद्र कुमार दिल्ली CS, 4 बड़ी चुनौतियों से होगा सामना

होटल vs मोटेल: 90% लोग नहीं जानते ये बड़ा अंतर

जब महिलाओं को चुप करने के लिए दी जाती थी ये खौफनाक सजाएं