Education

डॉक्टर बनना था सपना, आज है 14 हजार करोड़ की कंपनी, ये IIT, IIM से नहीं

Image credits: social media

डॉक्टर बनना चाहते थे

 बचपन में राजेश मेहता डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन फिर अचानक सोने का कारोबार महज 10 हजार रुपये से शुरू किया। आज उनका बिजनेस साम्राज्य 13,800 करोड़ रुपये का है।

Image credits: social media

राजेश एक्सपोर्ट्स के मालिक

आज राजेश एक्सपोर्ट्स के मालिक और कार्यकारी अध्यक्ष हैं, जो सोने के प्रोडक्ट बनाती है और उनका एक्सपोर्ट करती है। यह कंपनी सोने के आभूषण, पदक और सिक्के व विभिन्न प्रोडेक्ट बनाती है।

Image credits: social media

नेशनल कॉलेज, बेंगलुरु से पढ़ाई की

बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन नियति ने उनके लिए कुछ और ही लिख रखा था। राजेश मेहता मूल रूप से गुजरात के रहने वाले हैं लेकिन उन्होंने नेशनल कॉलेज, बेंगलुरु से पढ़ाई की है।

Image credits: social media

पढ़ाई के दौरान फैमिली बिजनेस में इंट्री

उनके पिता जसवन्तरी मेहता ज्वेलरी बिजननेस के लिए कर्नाटक आये थे। पढ़ाई के दौरान महज 16 साल की उम्र में राजेश ने फैमिली बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए पिता और भाई के साथ काम शुरू किया।

Image credits: social media

बड़ा करने की चाहत

राजेश मेहता बिजनेस में कुछ बड़ा करना चाहते थे और इसी लक्ष्य को लेकर उन्होंने अपने भाई से 2,000 रुपये उधार लिए और बैंक से 8,000 रुपये का कर्ज लिया।

Image credits: social media

उधार के पैसे से शुरू किया बिजनेस

1982 में, मेहता ने उधार के पैसे से अपना खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया। शुरुआत में राजेश मेहता चेन्नई से आभूषण खरीदकर गुजरात के राजकोट में बेचते थे।

Image credits: social medai

छोटे लेवल से शुरू किया काम

शुरुआत में उन्होंने यह काम छोटे पैमाने पर किया, लेकिन जब उन्हें इस काम में सफलता मिलने लगी तो उन्होंने गुजरात में थोक विक्रेताओं को आभूषण बेचना शुरू कर दिया।

Image credits: social media

जीवन में आया महत्वपूर्ण मोड़

इसके बाद राजेश मेहता ने अपना कारोबार बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद तक फैलाया। उनके जीवन में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब उन्होंने 1989 में सोने के ज्वेलरी बिजनेस में प्रवेश किया।

Image credits: socail medai

गैरेज में ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की

बेंगलुरु में छोटे से गैरेज में सोने के ज्वेलरी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट शुरू की। इस यूनिट में मेहता सामान बनाते थे और  ब्रिटेन, दुबई, ओमान, कुवैत, अमेरिका, यूरोप में एक्सपोर्ट करते।

Image credits: social media