Hindi

IIIT इलाहाबाद की इस छात्रा को मिला रिकॉर्ड तोड़ सैलरी पैकेज

Hindi

सिर्फ आईआईटी, एनआईटी छात्रों के पास ही बड़े ऑफर नहीं

ऐसे कई छात्र हैं जिन्होंने यह साबित कर दिया है कि यदि केवल आईआईटी, एनआईटी और आईआईएम जैसे प्रतिष्ठित कॉलेजों से डिग्री है तो तभी हाई पैकेज सैलरी ऑफर मिलेगी ऐसा जरूरी नहीं है।

Image credits: social media
Hindi

युक्ता गोपालानी को मिले 82.5 लाख रुपये के पैकेज

ऐसी ही हैं युक्ता गोपालानी, जिन्होंने 82.5 लाख रुपये के पैकेज के साथ एक सॉफ्टवेयर कंपनी में नौकरी हासिल करके एक जबरदस्त उपलब्धि हासिल की है।

Image credits: social media
Hindi

रिकॉर्ड तोड़ सैलरी पैकेज

कुछ महीने पहले, IIIT इलाहाबाद की युक्ता गोपालानी ने सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियन से 82.5 लाख रुपये का जॉब पैकेज हासिल कर इतिहास रच दिया था। इसे रिकॉर्ड तोड़ सैलरी पैकेज माना जा रहा है.

Image credits: social media
Hindi

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एटलसियन ज्वाइन किया

युक्ता ने IIIT इलाहाबाद से IT में बी.टेक पूरा किया। अब बेंगलुरु, कर्नाटक में एटलसियन में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम कर रही हैं। वह जुलाई 2023 में कंपनी में शामिल हुईं।

Image credits: social media
Hindi

लिंक्डइन पोस्ट में लिखा

उनकी लिंक्डइन पोस्ट में लिखा था, सभी को नमस्कार! मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि मैं एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एटलसियन में शामिल हो गई हूं। 

Image credits: Unsplash
Hindi

एटलसियन में इंटर्नशिप की थी

उनके लिंक्डइन के अनुसार, पहले 2022 की गर्मियों में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग इंटर्न के रूप में एटलसियन में इंटर्नशिप की थी। हालांकि, वह अकेली छात्रा नहीं है जिसने सुर्खियां बटोरी हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

राशि बग्गा को मिला था 85 लाख रुपये का पैकेज

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नया रायपुर (IIIT-NR) की बी.टेक छात्रा राशि बग्गा ने 85 लाख रुपये प्रति वर्ष का जॉब पैकेज हासिल करने के बाद ध्यान आकर्षित किया।

Image credits: Unsplash
Hindi

IIIT-NR की पहली छात्रा को मिला था इतना बड़ा पैकेज

उनके वार्षिक वेतन ने एक रिकॉर्ड स्थापित किया क्योंकि वह 2023 में IIIT-NR की पहली छात्रा थीं जिन्हें इतनी चौंका देने वाली वेतन राशि की पेशकश की गई थी।

Image credits: Unsplash
Hindi

IIIT इलाहाबाद एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय

IIIT इलाहाबाद एक सार्वजनिक विश्वविद्यालय है जो उत्तर प्रदेश में झलवा, प्रयागराज में स्थित है। 1999 में स्थापित, इसे भारत के शिक्षा मंत्रालय द्वारा सूचीबद्ध किया गया है।

Image credits: Unsplash

संस्कृत पढ़ने पर रजिया सुल्ताना को देते थे ताने, अब मिली ये जिम्मेदारी

IIT प्रोफेसर की सैलरी कितनी होती है , डिग्री, योग्यता क्या है?

कामर्स ग्रेजुएट ये महिला कैसे बनी भारत की सबसे अमीर फैशन डिजाइनर ?

बीच में IIT की पढ़ाई छोड़ी, आज इस वजह से पॉपुलर है यह बिहार