Education

संस्कृत पढ़ने पर रजिया सुल्ताना को देते थे ताने, अब मिली ये जिम्मेदारी

Image credits: social media

संस्कृत से एमए किया

रजिया ने संस्कृत से एमए किया है और अब पीएचडी कर रही हैं। रजिया के अनुसार, उनके अब्बा मोहम्मद सुलेमान देवबंद विवि में प्रोफेसर थे। उन्होंने कुरान शरीफ का हिंदी में अनुवाद किया था। 

Image credits: social media

लोग ताने देते संस्कृत पढ़कर पंडिताई करेगी...

पिता चाहते थे कि कुरान शरीफ का संस्कृत में अनुवाद करूं। संस्कृत पढ़ता देख रजिया से लोग यह कहते थे कि संस्कृत पढ़कर पंडिताई करेगी, लेकिन वह टीचर बनना चाहती थीं और बन कर दिखाया।

Image credits: social media

वर्तमान में प्रधानाध्यापिका हैं

एमए संस्कृत से करने के बाद कुरान शरीफ का संस्कृत में अनुवाद किया। रजिया वर्तमान में यूपी के सहारनपुर के प्राथमिक विद्यालय सहाबुद्दीनपुर में प्रधानाध्यापिका हैं।

Image credits: social media

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड शिक्षा समिति की सदस्य बनेंगी

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स के मुताबिक, रजिया को मदरसों में शिक्षा की बेहतरी के लिए बनाई जाने वाली शिक्षा समिति में सदस्य बनाया जाएगा।

Image credits: social media

शालिमा तबस्सुम ने की है संस्क़त में पीएचडी

एक अन्य हैं शालिमा तबस्सुम इन्होंने भी 1992 में संस्कृत से एमए किया फिर 1998 में संस्कृत से पीएचडी की। कहती हैं संस्कृत एक भाषा है, इसे किसी अन्य चीज से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

Image credits: social media

मंगलौर रुड़की की रहने वाली हैं

शालिमा मूल रूप से मंगलौर रुड़की की रहने वाली हैं।उनके अनुसार परिजनों ने शुरू से ही उन्हें विषय चयन की छूट दी हुई थी। उनकी संस्कृत के प्रति शुरू से रुचि थी, यही वजह रही कि इसे चुना।

Image credits: social media

मदरसों में शिक्षा की बेहतरी के लिए लागू होंगे कमेटी के सुझाव

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड में शालिमा को शिक्षा समिति का सदस्य बनाया जाएगा। यह कमेटी जो सुझाव देगी, उसे मदरसों में शिक्षा की बेहतरी के लिए लागू किया जाएगा।

Image credits: social media