Hindi

एजुकेशनल एक्सपेंसेज से लेकर फाॅरेन टूर तक, ये हैं नये 20% TCS रूल्स

Hindi

एजुकेशनल एक्सपेंसेज पर टीसीएस (TCS on Educational Expenses)

विदेश में किसी व्यक्ति द्वारा एजुकेशनल पर्पस से भेजे गए 7 लाख रुपये से कम के पेमेंट पर कोई टीसीएस नहीं लगेगा। 

Image credits: Getty
Hindi

इस मामले में 0.5 प्रतिशत टीसीएस

लेकिन यदि यह 7 लाख रुपये से अधिक का है और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट ऑथराइज्ड है तो 0.5 प्रतिशत टीसीएस लगाया जाएगा। बिना लोन के इसकी लागत 5% टीसीएस है।

Image credits: Getty
Hindi

टूर पैकेज पर टीसीएस (TCS on tour packages)

1 अक्टूबर, 2023 से, सभी विदेशी टूर पैकेज चाहे वह किसी भी कीमत के हों 5% टीसीएस लगेंगे। 7 लाख रुपये से अधिक की राशि पर 20% टीसीएस लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

मेडिकल एक्सपेंसेज पर टीसीएस

1 अक्टूबर, 2023 से, मेडिकल के लिए कोई भी आउटगोइंग पेमेंट 7 लाख रुपये से अधिक है, तो 5% टीसीएस लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

इनवेस्टमेंट के लिए ओवरसीज पेमेंट पर टीसीएस

प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 7 लाख रुपये से अधिक की सीमा से अधिक विदेशी निवेश जैसे अन्य उपयोगों के लिए इंटरनेशनल ट्रांसफर पर 20% का टीसीएस लागू किया जाएगा। 

Image credits: Getty
Hindi

एक्स्ट्रा इनवेस्टमेंट पर 20% टीसीएस (20% TCS on extra investment)

यानि आप किसी विशेष वित्तीय वर्ष में अंतरराष्ट्रीय इक्विटी, म्यूचुअल फंड, क्रिप्टोकरेंसी या रियल एस्टेट में 7 लाख से अधिक निवेश करते हैं, तो एक्स्ट्रा पर 20% टीसीएस का पे करना होगा।

Image credits: Getty
Hindi

डेबिट/क्रेडिट/फॉरेक्स कार्ड के लिए टीसीएस नियम

क्रेडिट कार्ड से किए गए लेनदेन पर टीसीएस नहीं लगेगा। 1 अक्टूबर, 2023 से 7 लाख रुपये से अधिक के डेबिट और फॉरेक्स कार्ड लेनदेन पर 20% की दर से टीसीएस लगेगा।

Image credits: Getty
Hindi

प्रति वित्तीय वर्ष टीसीएस (TCS per financial year)

वित्तीय वर्ष की पहली और दूसरी छमाही के लिए टीसीएस दरें अलग-अलग होती हैं, लेकिन रु. 7 लाख की सीमा पूरे वर्ष के लिए प्रभावी रहेगी।

Image credits: Getty
Hindi

आउटवर्ड रेमिटेंस पर टीसीएस (TCS on outward remittance)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की Liberalized Remittance Scheme(एलआरएस) के तहत कोई व्यक्ति प्रति वर्ष $250,000 तक भेज सकता है। 

Image credits: Getty
Hindi

7 लाख से अधिक के पेमेंट पर टीसीएस (TCS on any payment above Rs 7 lakh)

नॉन मेडिकल और एजुकेशनल पर्पस के लिए 7 लाख रुपये से अधिक के किसी भी पेमेंट पर 1 अक्टूबर, 2023 तक 20% का टीसीएस होगा।

Image credits: Getty
Hindi

अन्य उद्देश्यों के लिए टीसीएस (TCS for other purposes)

अन्य पर्पस के लिए फॉरेन ट्रांसफर पर 7 लाख रुपये तक 5% की टीसीएस दर होगी, लेकिन यदि राशि 7 लाख रुपये से अधिक हो जाती है, तो लागत 20% तक बढ़ जायेगी।

Image credits: Getty
Hindi

टीसीएस रिफंड कैसे प्राप्त करें (How to get TCS refund)

टीसीएस एक टैक्स क्रेडिट है जिसे आयकर दाखिल करते समय या अग्रिम कर भुगतान करते समय बकाया करों पर लागू किया जा सकता है। आईटीआर जमा करते समय इसके रिफंड के लिए दावा कर सकते हैं।

Image credits: Getty

बहुत ही रोचक है पुराने संसद भवन का इतिहास, जानें मुख्य बातें

भव्य संविधान कक्ष, शानदार इंटीरियर... नये संसद भवन की खास बातें

Bihar ITI Trade Instructor की 1279 वैकेंसी, आज से कर सकेंगे आवेदन

शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में पीएम नरेंद्र मोदी के बड़े फैसले