बिहार तकनीकी सेवा आयोग आज, 18 सितंबर को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ट्रेड प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए डिटेल नोटिफिकेशन जारी कर चुका है।
इन रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से btsc.bih.nic.in पर शुरू होगी।इस भर्ती प्रक्रिया में आईटीआई ट्रेड इंस्ट्रक्टर की कुल 1279 रिक्तियां भरी जाएंगी।
बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bih.nic.in पर जाएं। होम पेज पर, डिग्री/डिप्लोमा के विभिन्न पदों के ट्रेड इंस्ट्रक्टर पद के लिए विस्तृत विज्ञापन ढूंढें और खोलें।
निर्देश पढ़ें और फिर रजिस्ट्रेशन पेज पर आगे बढ़ें। दिये गये स्थान पर आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट करें। आपका लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट हो जाएगा.
अब लॉगइन करें और एप्लीकेशन फॉर्म भरें। आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सबमिट करें और कंफर्मेशन पेज का प्रिंटआउट लें।
बीटीएससी ट्रेड इंस्ट्रक्टर वैकेंसी 2023 के लिए न्यूनतम बुनियादी योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में डिग्री/डिप्लोमा है।
बिहार इंस्ट्रक्टर रिक्ति 2023 के लिए आवेदकों की आयु सीमा 21-37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आयु में छूट सरकारी नियम के अनुसार लागू है।
बिहार ट्रेड प्रशिक्षक के रूप में चयनित उम्मीदवार को 9300-34800/- प्रति माह सैलरी मिलेगी। अतिरिक्त सुविधाएं और भत्ते सरकार द्वारा तय किए गए मानक मानदंड के अनुसार प्रदान किए जाएंगे।