Hindi

इन 10 तरीकों से आपके बच्चे स्कूल में रहेंगे सबसे आगे

Hindi

एग्जीबिशन और म्यूजियम में विजिट करें

म्यूजियम और एग्जीबिशन जैसे ट्रिप से बच्चों को प्रैक्टिकल एजुकेशन का फायदा मिलता हैं ऐसे अनुभव आजीवन उनमें सीखने के लिए रुचि जगा सकते हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

सब्जेक्ट वाइज एक्टिविटी एक्सप्लोर करें

साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स जैसे सब्जेक्ट वाइज एक्टिविटी को एक्सप्लोर करें। इससे प्रॉब्लम सॉल्विंग एबिलिटी बढ़ती है। सोचने की क्षमता विकसित होती है।

Image credits: unsplash
Hindi

होमवर्क और प्रोजेक्ट में मदद करें

आवश्यकता पड़ने पर अपने बच्चों का मार्गदर्शन करें, लेकिन उन्हें खुद से करने के लिए प्रोत्साहित करें। होमवर्क और प्रोजेक्ट रिस्पांसबिलिटी और रिसर्च स्किल सिखाती हैं।

Image credits: unsplash
Hindi

क्रिएटिविटी को बढ़ावा दें

आत्म-अभिव्यक्ति और कल्पना को बढ़ावा देने के लिए आर्ट, म्यूजिक और क्रिएटिव राइटिंग के लिए प्रोत्साहित करें।

Image credits: Unsplash
Hindi

लर्निंग गोल सेट करें

अपने बच्चे के साथ सीखने और अचीव किये जा सकने वाले गोल सेट करें। इससे जैसे-जैसे वे आगे बढ़ते हैं प्रेरणा और उपलब्धि की भावना बढ़ती है।

Image credits: Unsplash
Hindi

एजुकेशन ऐप्स एक्सप्लोर करें

सीखने को अट्रैक्टिव और इंटरैक्टिव बनाने के लिए एजुकेशनल ऐप्स का उपयोग करें। विभिन्न एज ग्रुप और सब्जेक्ट के अनुरूप कई ऐप्स मौजूद हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज को बढ़ावा दें

स्पोर्ट्स, म्यूजिक या क्लब जैसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज एक्सप्लोर करें। ये एक्टिविटीज शिक्षा के प्रति टीम वर्क, टाइम मैनेजमेंट और अच्छी तरह से काम करना सिखाती हैं।

Image credits: Unsplash
Hindi

क्रिटिकल थिंकिंग को इंकरेज करें

करेंट इवेंट, प्रॉब्लम सॉल्विंग सिनारियो जैसी चीजें डिस्कस कर अपने बच्चों की क्रिटिकल थिंकिंग को इनकरेज करें।

Image credits: Unsplash
Hindi

एक रीडिंग रुटीन बनायें

पढ़ने की आदत डेवलप करें। अपने बच्चे के साथ नियमित रूप से पढ़ें आर उसकी वोकैबलरी और इमेजिनेशन का विस्तार करें।

Image credits: Unsplash
Hindi

क्वेश्चन करने को इंकरेज करें

अपने बच्चे के प्रश्नों उत्सुकता के साथ जवाब दे कर उनकी क्यूरोसिटी को बढ़ावा दें। उनको उन विषयों का पता लगाने के लिए एनकरेज करें जिनके बारे में वे उत्सुक हैं।

Image credits: Unsplash

ये हैं 100 करोड़ का पैकेज हासिल करने वाले आईआईटी छात्र की पीएचडी पत्नी

अकाउंटिंग में करियर है अवसरों का खजाना, जानें कैसे

Engineers Day 2023: संघर्ष भरी है देश की पहली महिला इंजीनियर की कहानी

Engineers Day 2023 आज, इनोवेशन के जश्न के दिन की खास बातें, थीम, महत्व