पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए कहां, कैसे आवेदन करें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स कौन-कौन से हैं और सब्सिडी का लाभ कैसे मिलेगा पूरी डिटेल आगे पढ़ें।
पीएम सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाएं और अप्लाई फॉर रूफटॉप सोलर चुनें।
मुफ्त बिजली पाने के लिए पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन के लिए राज्य, बिजली वितरण कंपनी, बिजली उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर और ईमेल जैसे डिटेल डालकर रजिस्टर करें।
इसके बाद अपने कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर डाल कर लॉग इन करें। इसके बाद फॉर्म ओपन होगा जिसमें दिये गये दिशा-निर्देश के अनुसार रूफटॉप सोलर के लिए आवेदन करें।
इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फीजिबिलिटी अप्रूवल मिल जायेगा, इसके बाद अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड किसी भी वेंडर से प्लांट इंस्टॉल करा सकते हैं।
सोलर पैनल इंस्टॉलेशन होने के बाद अगले स्टेप में आपको प्लांट डिटेल के साथ नेट मीटर के लिए अप्लाई करना होगा।
नेट मीटर इंस्टॉल होने के बाद DISCOM की तरफ से जांच की जायेगी। फिर पोर्टल से आपके लिए कमीशनिंग सर्टिफिकेट जारी कर दी जाएगी।
सर्टिफिकेट के जारी होने के बाद आपको पोर्टल पर अपना बैंक अकाउंट डिटेल और कैंसिल चेक सब्मिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक अकाउंट में सब्सिडी भेजी जाएगी।
पीएम सूर्य घर योजना सोलर पैनल लगवाने का कुल खर्च 47 हजार रुपये है। इसकी लागत को कम करने के लिए सरकार 18000 रुपये की सब्सिडी देगी।
पीएम सूर्य घर योजना सोलर पैनल लगवाने में लाभार्थी के सिर्फ 29000 रुपये खर्च होंगे। सब्सिडी 30 दिनों के भीतर आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में मिल जाएगी।