Hindi

IIT, IIM नहीं इस कॉलेज की छात्रा है राशि बग्गा, मिला 85 लाख का पैकेज

Hindi

राशि बग्गा को रिकॉर्ड 85 लाख का जॉब पैकेज

अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नया रायपुर (IIIT-NR) की बीटेक छात्रा राशि बग्गा ने इस साल 85 लाख रु सालाना सैलरी वाला जॉब पैकेज हासिल करके पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।

Image credits: social media
Hindi

पहले भी मिला था बढ़िया ऑफर

इससे कुछ दिन पहले भी राशि को एक दूसरी कंपनी की ओर से बहुत ही बढ़िया पैकेज के साथ नौकरी का ऑफर मिला था। लेकिन अपनी सफलता को यहीं रोकने के बजाय इंटरव्यू देना जारी रखा।

Image credits: social media
Hindi

बिलासपुर की रहने वाली

राशि बग्गा बिलासपुर की रहने वाली हैं। पिता शरणजीत बग्गा गवर्नमेंट टीचर हैं। मां मनीषा बग्गा हाउस वाइफ हैं। राशि को अपने भाइयों से इंजीनियरिंग करने की प्रेरणा मिली।

Image credits: social media
Hindi

पिता ने प्रोत्साहित किया

राशि बग्गा ने बीटेक सेकेंड ईयर से ही इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी थी। सफलता का श्रेय पिता को दिया जिन्होंने उसे गेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। उस समय वह पढ़ना नहीं चाहती थीं।

Image credits: social media
Hindi

गेट की पढ़ाई इंटरव्यू में काम आई

पिता ने कहा था कि पढ़ा-लिखा कभी वेस्ट नहीं जाता, कहीं न कहीं काम आएगा। पिता की ये सीख काम आई। राशि के अनुसार उन्होंने गेट नहीं दिया लेकिन वो पढ़ाई उनके इस इंटरव्यू में बहुत काम आई।

Image credits: social media
Hindi

आईआईआईटी-एनआर में 100% प्लेसमेंट का रिकॉर्ड

आईआईआईटी-एनआर में अब तक ग्रेजुएट बैच का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉड रहा है। इस साल राशि के अलावा उनके क्लासमेट को भी 57 लाख का पैकेज ऑफर मिला था।

Image credits: social media
Hindi

रवि कुशवाहा को मिला था 1 करोड़ का ऑफर

साल 2020 में इसी कॉलेज के रवि कुशवाहा को अमेरिकी कंपनी ने 1 करोड़ के सैलरी पैकेज का जॉब ऑफर किया था ।

Image credits: social media

कड़ी मेहनत से IAS बना यह बिहारी, फिर इस वजह से इस्तीफा देकर हुआ पॉपुलर

CRPF से आयकर विभाग फिर IPS, शादी के बाद तुनश्री ने ऐसे क्रैक की UPSC

पिता अंडा बेच कर कमाते थे दिन में 100 रु, बेटे ने क्रैक किया IIT JEE

भारतीय मूल के ट्यूटर सुभाष चंदर, जो फ्री यूट्यूब क्लास से हुए पॉपुलर