अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान नया रायपुर (IIIT-NR) की बीटेक छात्रा राशि बग्गा ने इस साल 85 लाख रु सालाना सैलरी वाला जॉब पैकेज हासिल करके पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए।
इससे कुछ दिन पहले भी राशि को एक दूसरी कंपनी की ओर से बहुत ही बढ़िया पैकेज के साथ नौकरी का ऑफर मिला था। लेकिन अपनी सफलता को यहीं रोकने के बजाय इंटरव्यू देना जारी रखा।
राशि बग्गा बिलासपुर की रहने वाली हैं। पिता शरणजीत बग्गा गवर्नमेंट टीचर हैं। मां मनीषा बग्गा हाउस वाइफ हैं। राशि को अपने भाइयों से इंजीनियरिंग करने की प्रेरणा मिली।
राशि बग्गा ने बीटेक सेकेंड ईयर से ही इंटरव्यू की तैयारी शुरू कर दी थी। सफलता का श्रेय पिता को दिया जिन्होंने उसे गेट करने के लिए प्रोत्साहित किया। उस समय वह पढ़ना नहीं चाहती थीं।
पिता ने कहा था कि पढ़ा-लिखा कभी वेस्ट नहीं जाता, कहीं न कहीं काम आएगा। पिता की ये सीख काम आई। राशि के अनुसार उन्होंने गेट नहीं दिया लेकिन वो पढ़ाई उनके इस इंटरव्यू में बहुत काम आई।
आईआईआईटी-एनआर में अब तक ग्रेजुएट बैच का 100 प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉड रहा है। इस साल राशि के अलावा उनके क्लासमेट को भी 57 लाख का पैकेज ऑफर मिला था।
साल 2020 में इसी कॉलेज के रवि कुशवाहा को अमेरिकी कंपनी ने 1 करोड़ के सैलरी पैकेज का जॉब ऑफर किया था ।