तनु श्री ने 2016 में परीक्षा दी और 2017 में आईपीएस कैडर में शामिल हो गईं। तनु श्री की यात्रा हैदराबाद में पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण के साथ शुरू हुई।
फिलहाल शोपियां में एसएसपी के पद पर तैनात हैं। 2015 में शादी होने के बाद भी उन्होंने अपने घरेलू कर्तव्यों को सफलतापूर्वक संभालना और अपने लक्ष्यों का पीछा करना जारी रखा।
वह अपनी उपलब्धि के लिए अपने पिता सुबोध कुमार और मां नीलम प्रसाद को श्रेय देती हैं। पिता सुबोध कुमार पूर्व डीआइजी थे।
उनकी शैक्षिक यात्रा बिहार के मोतिहारी जिले से शुरू हुई। पिता की पोस्टिंग के दौरान विभिन्न संस्थानों में जाती रही। उन्होंने 12वीं की पढ़ाई बोकारो के डीएवी पब्लिक स्कूल से पूरी की।
बाद में यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए दिल्ली आ गईं, जहां उन्होंने कठोर सेल्फ स्टडी के साथ कोचिंग की भी मदद ली।
उनकी बड़ी बहन मनु श्री सीआरपीएफ कमांडेंट हैं। बहन की पूरी जर्नी ने उन्हें प्रेरित और प्रोत्साहित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंत में तनु श्री सीआरपीएफ से आयकर विभाग और फिर एक आईपीएस अधिकारी के प्रतिष्ठित पद तक पहुंची। इसके पीछे उनका समर्पण, कड़ी मेहनत और उनके परिवार का अटूट समर्थन है।