कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा? जानिए कौन-से स्कूल-कॉलेज से की पढ़ाई
Hindi

कितने पढ़े-लिखे हैं रोहित शर्मा? जानिए कौन-से स्कूल-कॉलेज से की पढ़ाई

रोहित शर्मा: मुंबई के बोरीवली में बीता बचपन
Hindi

रोहित शर्मा: मुंबई के बोरीवली में बीता बचपन

रोहित शर्मा का जन्म 30 अप्रैल 1987 को नागपुर में हुआ, लेकिन उनका बचपन मुंबई के बोरीवली इलाके में बीता। 

Image credits: Getty
ठीक नहीं थी रोहित शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति
Hindi

ठीक नहीं थी रोहित शर्मा के परिवार की आर्थिक स्थिति

आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वे अपने दादा-दादी के साथ रहते थे, जबकि उनके माता-पिता डोंबिवली में रहते थे।

Image credits: Insta/mumbaiindians
ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे पिता
Hindi

ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे पिता

रोहित के पिता गुरुनाथ शर्मा एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करते थे। परिवार की आय सीमित थी। इसी कारण उनके क्रिकेट करियर की शुरुआत आसान नहीं रही, लेकिन उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ।

Image credits: ANI
Hindi

रोहित शर्मा शुरुआती पढ़ाई और क्रिकेट की तरफ झुकाव

रोहित शर्मा की शुरुआती पढ़ाई स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से हुई। यह स्कूल क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए जाना जाता था। 

Image credits: ANI
Hindi

रोहित शर्मा को मिला उनका पहला कोच

स्वामी विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई में ही रोहित शर्मा को उनके पहले कोच दिनेश लाड मिले, जिन्होंने रोहित की प्रतिभा को पहचाना।

Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi

बेहतर क्रिकेट सुविधा के लिए बदला स्कूल

उनके कोच दिनेश लाड ने रोहित की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें Our Lady of Vailankanni High School में दाखिला दिलाया। 

Image credits: Getty
Hindi

स्कूल-लेवल क्रिकेट से शुरुआत

Our Lady of Vailankanni High School में क्रिकेट की सुविधाएं बेहतर थीं। यही से रोहित शर्मा ने स्कूल-लेवल क्रिकेट में अपना नाम बनाना शुरू किया।

Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi

रोहित शर्मा ने कौन से कॉलेज से की है पढ़ाई

12वीं के बाद रोहित शर्मा ने रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई में दाखिला लिया। 

Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi

रोहित शर्मा को कॉलेज की पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी

लेकिन रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन और 2007 टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम में चयन के चलते रोहित शर्मा को पढ़ाई छोड़नी पड़ी।

Image credits: insta/rohitsharma45
Hindi

हौसला मजबूत हो तो मिल ही जाती है सफलता

रोहित शर्मा की कहानी बताती है कि अगर हौसला मजबूत हो, तो परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हों, सफलता जरूर मिलती है

Image credits: Getty

इंफोसिस में कितने घंटे काम करते थे नारायण मूर्ति? सुधा मूर्ति ने बताया

सिर्फ 12वीं पास हैं कुणाल कामरा, जानिए कॉलेज छोड़ने की क्या थी मजबूरी

NEET UG 2025: 700+ स्कोर करना है? अपनाएं यह दमदार स्ट्रेटजी

IQ Test: 8 ट्रिकी सवाल, जो हल कर ले वही कहलाएगा असली जीनियस