Hindi

अदानी एंटरप्राइजेज सैलरी पुरुष vs महिला, गौतम अडानी की कितनी है कमाई?

Hindi

अदानी एंटरप्राइजेज में सैलरी

अदानी एंटरप्राइजेज जो अदानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है, ने फाइनेंशियल इयर 2024 की एनुअल रिपोर्ट में गौतम अडानी समेत कंपनी के हर लेवल के कर्चारियों की सैलरी की जानकारी दी है।

Image credits: Wikipedia
Hindi

गौतम अडानी की सैलरी 2024

फाइनेंशियल ईयर 2024 में गौतम अडानी ने कुल 2.46 करोड़ रुपये सैलरी लिये, जिसमें 2.19 करोड़ रुपये का वेतन और 27 लाख रुपये की अन्य सुविधाएं और भत्ते शामिल थे।

Image credits: social media
Hindi

अडानी एंटरप्राइजेज में कितनी है पुरुष कर्मचारियों की एवरेज सैलरी

अडानी एंटरप्राइजेज में पुरुष कर्मचारियों की एवरेज एनुअल सैलरी 10.35 लाख रुपये है, जो कि बेसिक सैलरी है।

Image credits: Getty
Hindi

अडानी एंटरप्राइजेज में महिला कर्मचारियों की एवरेज सैलरी कितनी?

इसी कंपनी में महिला कर्मचारियों का औसत वार्षिक वेतन 9.25 लाख रुपये है, जो बेसिक सैलरी पर आधारित है।

Image credits: Getty
Hindi

मैनेजमेंट लेवल पर महिलाओं की एवरेज सैलरी पुरुषों से कम

मैनेजमेंट लेवल पर पुरुष कर्मचारियों की एवरेज सैलरी 41.48 लाख रुपये (बेसिक सैलरी + अन्य नकद प्रोत्साहन) और महिला कर्मचारियों की 40.42 लाख रुपये है।

Image credits: Getty
Hindi

नॉन मैनेजेरिअल लेवल पर भी महिलाओं की सैलरी पुरुषों से कम

नॉन मैनेजेरिअल लेवल पर पुरुषों की एवरेज सैलरी 10.35 लाख रुपये और महिलाओं की 9.25 लाख रुपये है, जो केवल बेसिक सैलरी पर आधारित है।

Image credits: Twitter
Hindi

एग्जीक्यूटिव लेवल पर महिलाओं की सैलरी पुरुषों से ज्यादा

एग्जीक्यूटिव लेवल पर महिलाओं की एवरेज सैलरी 169.82 लाख रुपये है, जबकि पुरुषों की एवरेज सैलरी 151.46 लाख रुपये है।

Image credits: Getty
Hindi

अडानी एंटरप्राइजेज की सैलरी पॉलिसी

अडानी एंटरप्राइजेज में सैलरी का निर्धारण व्यक्ति के स्किल और एक्सपीरिएंस पर आधारित होता है न कि उनके जेंडर पर। यह पॉलिसी कंपनी में समानता को बढ़ावा देती है।

Image credits: Getty
Hindi

अडानी में एवरेज सैलरी इंक्रिमेंट 12%

कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों की सैलरी में एवरेज 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि चीफ मैनेजेरिअल ऑफिसर्स की सैलरी में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Image credits: social media

कौन हैं पावेल ड्यूरोव, क्या भारत में भी बैन होगा Telegram!

UPSC एग्जाम पास करने में इस उम्र के लोग सबसे आगे, बनते हैं IAS-IPS

ये हैं भारत के 5 सबसे अमीर श्री कृष्ण मंदिर, हर साल करोड़ों में चढ़ावा

बच्चों के लिए कृष्णा लीलाओं की 10 दिलचस्प किताबें