अदानी एंटरप्राइजेज जो अदानी ग्रुप की प्रमुख कंपनी है, ने फाइनेंशियल इयर 2024 की एनुअल रिपोर्ट में गौतम अडानी समेत कंपनी के हर लेवल के कर्चारियों की सैलरी की जानकारी दी है।
फाइनेंशियल ईयर 2024 में गौतम अडानी ने कुल 2.46 करोड़ रुपये सैलरी लिये, जिसमें 2.19 करोड़ रुपये का वेतन और 27 लाख रुपये की अन्य सुविधाएं और भत्ते शामिल थे।
अडानी एंटरप्राइजेज में पुरुष कर्मचारियों की एवरेज एनुअल सैलरी 10.35 लाख रुपये है, जो कि बेसिक सैलरी है।
इसी कंपनी में महिला कर्मचारियों का औसत वार्षिक वेतन 9.25 लाख रुपये है, जो बेसिक सैलरी पर आधारित है।
मैनेजमेंट लेवल पर पुरुष कर्मचारियों की एवरेज सैलरी 41.48 लाख रुपये (बेसिक सैलरी + अन्य नकद प्रोत्साहन) और महिला कर्मचारियों की 40.42 लाख रुपये है।
नॉन मैनेजेरिअल लेवल पर पुरुषों की एवरेज सैलरी 10.35 लाख रुपये और महिलाओं की 9.25 लाख रुपये है, जो केवल बेसिक सैलरी पर आधारित है।
एग्जीक्यूटिव लेवल पर महिलाओं की एवरेज सैलरी 169.82 लाख रुपये है, जबकि पुरुषों की एवरेज सैलरी 151.46 लाख रुपये है।
अडानी एंटरप्राइजेज में सैलरी का निर्धारण व्यक्ति के स्किल और एक्सपीरिएंस पर आधारित होता है न कि उनके जेंडर पर। यह पॉलिसी कंपनी में समानता को बढ़ावा देती है।
कंपनी की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कर्मचारियों की सैलरी में एवरेज 12 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि चीफ मैनेजेरिअल ऑफिसर्स की सैलरी में 5.37 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।