Hindi

20 लाख है अबराम खान की स्कूल फीस, जानिए क्यों कहते हैं शाहरुख की परछाई

Hindi

11 साल के हुए अबराम

शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान आज, 27 मई को 11साल के हो गये। अबराम खान का जन्मदिन इस साल खान परिवार के लिए KKR की जीत के साथ और भी ज्यादा स्पेशल हो गया है।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

अबराम की क्रिकेट में खूब दिलचस्पी

शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्रिकेट में खूब दिलचस्पी है। अक्सर वे अपने पिता के साथ क्रिकेट देखते स्टेडिम में स्पॉट किये जाते हैं। आईपीएल के दौरान भी उन्हें खूब देखा गया।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

सरोगेसी के जरिए अबराम का हुआ जन्म

बता दें कि शाहरुख और गौरी ने सरोगेसी के जरिए अपने बेटे अबराम (AbRam Khan) का वेलकम किया था। अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था। अब वे 11 साल के हो गये हैं।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

कौन से स्कूल में पढ़ते हैं अबराम खान

अबराम खान मुंबई के सबसे नामी और महंगे स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल के छात्र हैं। वे स्कूल प्रोग्राम में खूब पार्टिसिपेट करते हैं। उनके इंस्टा पोस्ट पर कई वीडियोज शेयर किये गये हैं।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

अबराम के स्कूल की सालाना फीस 20.40 लाख रुपये

धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। एलकेजी से 7वीं क्लास तक की मंथली फीस 1.70 लाख रुपए है। यानी अबराम के स्कूल की सालाना फीस 20.40 लाख है।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

बड़े भाई-बहन से पहले अबराम खान का फिल्म डेब्यू

अबराम खान जब सिर्फ 1 साल के थे तब ही उन्हें फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में दिखा गया था। लोग तो ऐसा भी कहते हैं की आर्यन और सुहाना से पहले अबराम ने फिल्म डेब्यू किया।

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में नजर आये थे अबराम

दरअसल 2014 में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के एंड में फराह खान जब अपनी टीम को इंट्रोड्यूज कराती हैं तो उसमें अबराम खान भी नजर आते हैं। 

Image credits: abramsrk instagarm
Hindi

अबराम के डीडीएलजी पोज की हुई थी तारीफ

अबराम को लोग पिता शाहरुख खान की परछाईं कहते हैं। स्कूल के फंग्शन में अबराम का पिता शाहरुख खान के डीडीएलजी पोज की खूब तारीफ हुई थी। 

Image credits: abramsrk
Hindi

पिता शाहरुख खान के साथ अबराम की स्पेशल बॉन्डिंग

पिता शाहरुख के साथ अबराम खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। स्कूल फंग्शन में कल्चरल प्रोग्राम हो या स्पोर्ट्स अबराम को पार्टिसिपेट करते देखा जाता है।

Image credits: abramsrk

महाराष्ट्र 10वीं रिजल्ट 2024 पिछले साल से 1.98% बेहतर, कोंकण टॉप पर

महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं में लड़कियों ने मारी बाजी,लड़कों से 2.65% बेहतर

Maharashtra SSC Result 2024 रोल नंबर से कैसे चेक करें, जानिए

अरविंद केजरीवाल की आईआईटियन फैमिली, बेटा, बेटी ही नहीं ये भी इंजीनियर