शाहरुख खान और गौरी खान के छोटे बेटे अबराम खान आज, 27 मई को 11साल के हो गये। अबराम खान का जन्मदिन इस साल खान परिवार के लिए KKR की जीत के साथ और भी ज्यादा स्पेशल हो गया है।
शाहरुख खान के बेटे अबराम की क्रिकेट में खूब दिलचस्पी है। अक्सर वे अपने पिता के साथ क्रिकेट देखते स्टेडिम में स्पॉट किये जाते हैं। आईपीएल के दौरान भी उन्हें खूब देखा गया।
बता दें कि शाहरुख और गौरी ने सरोगेसी के जरिए अपने बेटे अबराम (AbRam Khan) का वेलकम किया था। अबराम का जन्म 27 मई 2013 को हुआ था। अब वे 11 साल के हो गये हैं।
अबराम खान मुंबई के सबसे नामी और महंगे स्कूल धीरूभाई अंबानी स्कूल के छात्र हैं। वे स्कूल प्रोग्राम में खूब पार्टिसिपेट करते हैं। उनके इंस्टा पोस्ट पर कई वीडियोज शेयर किये गये हैं।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में एलकेजी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई होती है। एलकेजी से 7वीं क्लास तक की मंथली फीस 1.70 लाख रुपए है। यानी अबराम के स्कूल की सालाना फीस 20.40 लाख है।
अबराम खान जब सिर्फ 1 साल के थे तब ही उन्हें फिल्म हैप्पी न्यू ईयर में दिखा गया था। लोग तो ऐसा भी कहते हैं की आर्यन और सुहाना से पहले अबराम ने फिल्म डेब्यू किया।
दरअसल 2014 में फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के एंड में फराह खान जब अपनी टीम को इंट्रोड्यूज कराती हैं तो उसमें अबराम खान भी नजर आते हैं।
अबराम को लोग पिता शाहरुख खान की परछाईं कहते हैं। स्कूल के फंग्शन में अबराम का पिता शाहरुख खान के डीडीएलजी पोज की खूब तारीफ हुई थी।
पिता शाहरुख के साथ अबराम खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। स्कूल फंग्शन में कल्चरल प्रोग्राम हो या स्पोर्ट्स अबराम को पार्टिसिपेट करते देखा जाता है।