Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं शेख हसीना, कॉलेज के दिनों से राजनीति से रहा नाता

Hindi

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छोड़ा ढाका

देश में हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दी। रिपोर्ट के अनुसार उनका हेलीकॉप्टर इंडिया में दिखा।

Image credits: instagram
Hindi

5 बार बनीं बांग्लादेश की प्रधानमंत्री

शेख हसीना 5 बार बांग्लादेश की PM रहीं। साल 1996 में पहली बार प्रधानमंत्री के रूप में चुनी गईं। 2009 में दूसरी। 2014 में तीसरी। 2018 में चौथी और 2024 में 5वीं बार प्रधानमंत्री बनीं।

Image credits: instagram
Hindi

सबसे लंबे समय तक प्रधानमंत्री रहने का रिकॉर्ड

बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर रहमान की बेटी, शेख हसीना अपने देश के इतिहास में सबसे लंबे समय संयुक्त रूप से कार्यालय में तीन दशक तक प्रधानमंत्री रहीं हैं।

Image credits: instagram
Hindi

शेख हसीना का एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

शेख हसीना की शुरुआती पढ़ाई ढाका में हुई। अजीमपुर गर्ल्स हाई स्कूल से शुरुआती शिक्षा पूरी की। ढाका यूनिवर्सिटी के ईडन मोहिला कॉलेज से ग्रेजुएशन की। वह छात्र नेता रह चुकी हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बांग्लादेश को आजादी दिलाने में भूमिका

1971 में मुक्ति युद्ध के दौरान विद्रोह में शामिल होने के कारण उन्हें और परिवार के अन्य सदस्यों को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया गया था, जिसके कारण बांग्लादेश को आजादी मिली।

Image credits: instagram
Hindi

पिता, मां, भाईयों की हत्या

अगस्त 1975 में शेख हसीना के पिता यानी बंग्लादेश के तत्कालीन राष्ट्रपति शेख मुजीबुर रहमान, हसीना की मां और तीन भाईयों की उनके घर पर सैन्य अधिकारियों द्वारा हत्या कर दी गई थी।

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे बची शेख हसीना की जान

जब शेख हसीना के पूरे परिवार की हत्या की गई उस समय वह विदेश में थीं। इसी वजह से उनकी जान बची। अगले छह साल उन्होंने निर्वासन में बिताए। 

Image credits: Instagram
Hindi

अवामी लीग का नेतृत्व

इस दौरान वह अपने पिता द्वारा स्थापित राजनीतिक दल, अवामी लीग का नेतृत्व करने के लिए चुनी गईं, जो बांग्लादेश में सबसे बड़ा राजनीतिक संगठन बन गया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

घर में नजरबंद हुईं

1981 में बांग्लादेश लौटी। कई बार नजरबंद की गई। 1996 के चुनावों के बाद हसीना प्रधानमंत्री बनीं। पहले कार्यकाल के दौरान देश में आर्थिक विकास देखा गया। 5वां कार्यकाल अराजकता भरा रहा।

Image Credits: Instagram