वकार-उज-जमान बांग्लादेश के सेना प्रमुख हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की पुष्टि की है। और देश की कमान अपने हाथों में ले ली है।
वकार-उज-जमान ने बांग्लादेश में अंतरिम सरकार चलाने की घोषणा की है और कहा है कि वे देश में शांति बहाल करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील की है।
बांग्लादेश आर्मी चीफ वकार-उज-जमान का जन्म 16 सितंबर 1966 को शेरपुर जिले में हुआ था ।
वकार-उज-जमान बांग्लादेशी सेना के 4 स्टार जनरल और वर्तमान सेना प्रमुख (सीएएस) हैं। वह 23 जून 2024 को आर्मी चीफ नियुक्त हुए थे।
डिफेंस सर्विसेज कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से ग्रेजुएशन की। UK जेएससीएससी में पढ़े। बांग्लादेश डिफेंस स्टडीज में मास्टर और किंग्स कॉलेज, लंदन से डिफेंस स्टडीज में मास्टर ऑफ आर्ट्स किया।
वकार-उज-जमान ने 20 दिसंबर 1985 को बांग्लादेश मिलिट्री एकेडमी से कमीशन प्राप्त किया था और पूर्वी बंगाल रेजिमेंट में सेवा की थी ।
उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है, जिनमें प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर, चीफ ऑफ जनरल स्टाफ और आर्मी चीफ शामिल हैं।
बांग्लादेश में जारी अशांति के बीच वकार-उज-जमान ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदर्शनकारियों की मांगों पर विचार किया जाएगा और हिंसा रुकने पर कर्फ्यू हटा लिया जाएगा।
उन्होंने पिछले कुछ हफ्तों में हुई सभी हत्याओं की जांच का वादा किया है। बता दें कोटा सिस्टम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था, जिसमें मरने वालों की संख्या 300 से अधिक थी।